वीडियो: चोरी के शक में मैनेजर की हाथ पैर बांधकर कर बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
By आजाद खान | Updated: April 13, 2023 13:37 IST2023-04-13T13:06:11+5:302023-04-13T13:37:27+5:30
ट्रांसपोर्ट मैनेज पर यह शक था कि उसने चोरी की है, इस आरोप में कथित तौर पर उसकी खूब पिटाई की गई थी। इस घटना के बाद ट्रांसपोर्ट मैनेज की मौत हो गई है।

फोटो सोर्स: Twitter @Benarasiyaa
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर को कथित तौर पर पीटी-पीट की उसकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट मैनेजर पर चोरी का आरोप लगा था और सजा के तौर पर उसकी पिटाई की जा रही थी।
ट्रांसपोर्ट मैनेजर का नाम शिवम जौहरी है जो अजीजगंज मोहल्ले के सूरी ट्रांसपोर्ट में पिछले सात साल से काम कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के मालिक सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया जिससे हत्या का कोई संबंध है।
वीडियो में क्या दिखा है
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि कथित तौर पर शिवम नामक एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर की पिटाई की जा रही है। वीडियो में उसके हाथ पैर एक पोल से बंधे दिख रहे है और एक शख्स उसे रड से पीट रहा है। जितनी बार शिवम को वह शख्स मार रहा है वह दर्द से कराहते हुए दिख रहा है।
Warning: Disturbing video
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 13, 2023
In a UP shocker, 4 workers including a manager at a transport company were allegedly held captive, flogged and brutally tortured on suspicion of theft in Shahjahanpur district. Manager Shivam Johri (in the video) succumbed to the brutal torture. pic.twitter.com/ThH9lv23Oq
इस छोटे से वीडियो में शिवम के आसपास कई लोगों को खड़ा देखा गया है जो उसे बचा नहीं रहे है बल्कि उसे पीटता देख रहे है। वीडियो के शुरुआत में एक और शख्स को देखा जा रहा है जो शिवम का हाथ पकड़े हुए है और दूसरा शख्स उसे पीट रहा है। दावा है कि वहां मौजूद लोगों में से एक ने इस घटना का वीडियो बनाया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में शिवम एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर के तौर पर पिछले सात साल से यहां काम कर रहा था। ऐसे में जिस ट्रांसपोर्ट में शीवम काम कर रहा था उसी ट्रांसपोर्ट से शहर के बड़े व्यापारी कन्हैया हौजरी के कई नग चोरी हो गए थे। इस चोरी का इल्जाम सूरी ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों पर लगा था और उनके साथ मारपीट की गई थी।
दावा है कि इसी चोरी के आरोप में शिवम को पीटा गया था और इस घटना के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। ऐसे में मृतक के पिता ने सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है और दोनों व्यापारियों के खिलाफ हत्या के मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस को कन्हैया के यहां से एक कार भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।