मामूली बात पर दरोगा ने की आरएसएस प्रचारक की खूब पिटाई, Inspector हुआ सस्पेंड, 2 दरोगा समेत 10 पुलिस वालों पर केस हुआ दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2022 12:57 IST2022-07-15T12:50:11+5:302022-07-15T12:57:37+5:30

इस पर बोलते हुए क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी दरोगा को घटना की रात को ही निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पाए जाने पर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

up police inspector beat RSS supporters accused ankit kumar suspended 10 policemen including 2 inspectors booked Bareilly | मामूली बात पर दरोगा ने की आरएसएस प्रचारक की खूब पिटाई, Inspector हुआ सस्पेंड, 2 दरोगा समेत 10 पुलिस वालों पर केस हुआ दर्ज

मामूली बात पर दरोगा ने की आरएसएस प्रचारक की खूब पिटाई, Inspector हुआ सस्पेंड, 2 दरोगा समेत 10 पुलिस वालों पर केस हुआ दर्ज

Highlightsसड़क पर रास्ता नहीं देने के कारण दरोगा ने आरएसएस प्रचारक को पीट डाला।इस बात से नाराज संघ प्रचारकों ने थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।घटना के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दरोगा ने किसी मामले पर विवाद के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रचारक की कथित रूप से पिटाई कर दी। इसके बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह के मुताबिक, गुरुवार रात हुई इस कथित घटना के बाद दारोगा अंकित कुमार को निलंबित कर दिया गया है और 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना सुभाष नगर में मामला दर्ज किया गया है । 

क्या है पूरा मामला

सूत्रों ने बताया कि बदायूं मार्ग पर रहने वाले आरएसएस मथुरा महानगर के प्रचारक आर्येंद्र कुमार अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण कुछ दिन पहले बरेली स्थित अपने घर आए थे। वह गुरुवार देर शाम अस्पताल से लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में चिकित्सक का फोन आने पर उन्होंने मोटर साइकिल अस्पताल की ओर मोड़ दी थी। 

सूत्रों ने बताया कि करगैना चौकी पर तैनात दारोगा अंकित कुमार का वाहन उनकी मोटरसाइकिल के पीछे था। अंकित ने कई बार हार्न दिया, मगर सड़क टूटी होने के कारण आयेंद्र उनके वाहन को आगे निकलने की जगह नहीं दे सके। इससे नाराज दरोगा ने मोटर साइकिल से आगे निकलर उसे रोक लिया। 

दरोगा ने की पीड़ित की पिटाई

आरोप हैं कि दारोगा ने आयेंद्र को पीटा है। ऐसा बताया जा रहा है कि आयेंद्र अपना परिचय देकर पुलिस को बताते रहे कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें अस्पताल जाना है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुलिस चौकी में बैठाए रखा था। 

पुलिस वालों पर हुआ केस दर्ज

इस घटनाक्रम की जानकारी गुरुवार रात जब संघ प्रचारकों तक पहुंची, तो उन्होंने हंगामा किया है। इसके बाद सांसद धर्मेंद्र कश्यप समेत दर्जनों नेता चौकी पहुंच गए। इस हंगामे के कारण बदायूं मार्ग बाधित हो गया था। अंतत: दो दारोगा एवं आठ सिपाहियों के विरुद्ध अपहरण, बंधक बनाकर पीटने और धमकाने का आरोप दर्ज किया गया है। 

मामले में हुई कार्रवाई

क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि अंकित कुमार को निलंबित कर दिया गया है तथा दो दरोगा समेत 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाना सुभाष नगर में गुरुवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि आरोपी दरोगा अंकित कुमार को रात में ही निलंबित कर दिया और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 
 

Web Title: up police inspector beat RSS supporters accused ankit kumar suspended 10 policemen including 2 inspectors booked Bareilly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे