प्रेम विवाह कर आई भाभी का देवर पर आया दिल, साथ रहने के लिए घर से भागे, फिर जहर खाकर कर ली खुदखुशी

By अंजली चौहान | Updated: June 20, 2024 15:28 IST2024-06-20T15:28:16+5:302024-06-20T15:28:22+5:30

UP Crime: उत्तर प्रदेश में देवर भाभी ने जहर खाकर दी जान

UP Man and sister-in-law- Commit Suicide by Consuming Poison in Bijnor Najibabad | प्रेम विवाह कर आई भाभी का देवर पर आया दिल, साथ रहने के लिए घर से भागे, फिर जहर खाकर कर ली खुदखुशी

प्रेम विवाह कर आई भाभी का देवर पर आया दिल, साथ रहने के लिए घर से भागे, फिर जहर खाकर कर ली खुदखुशी

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रेम और संबंधों का ऐसी गुत्थी सामने आई जिसका अंत बेहद दर्दनाक है। नजीबाबाद के जोगीरम्पुरी गांव में रहने वाले देवर-भाभी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी जिससे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि दो लोग बेहोशी की हालत में नजीबाबाद के गढ़मलपुर रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर के नीचे मिले है। पुलिस फौरन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई जहां उनकी हालत बेहद गंभीर थी और फिर उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शवों की पहचान से जुड़ी पड़ताल शुरू की तो आत्महत्या की काली गुत्थी खुलती चली गई और जो कुछ भी सामने आया वह हैरान करने वाला था।

दरअसल, 25 वर्षीय राखी नाम की महिला जो 23 वर्षीय डेविड के साथ जहर खाकर अपनी जान दे चुकी है। दोनों देवर-भाभी है और एक घर में रहते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच देवर-भाभी का रिश्ता धीरे-धीरे प्यार के रिश्ते में बदल गया और दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। परिवार से रिश्ते की मंजूरी न मिलने पर दोनों डेढ़ महीने पहले फरार हो गए थे और एक नई जिंदगी शुरू करने गए थे। हालांकि, दोनों ने अपने जीवन का अंत करने का सोच लिया और जहर खाकर जान दे दी।

सर्किल ऑफिसर देशदीपक सिंह ने बताया कि डेविड और राखी (उसके चचेरे भाई की पत्नी) बुधवार को एक पुल के नीचे बेहोशी की हालत में मिले। सिंह ने कहा, "दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने जहर खाया है।"

सात साल पहले राखी ने किया था प्रेम विवाह

जानकारी के अनुसार, देवर के प्रेम में पड़ी भाभी ने सात साल पहले अनिल नाम के शख्स से प्रेम विवाह किया था। उस दौरान शादी करने के लिए दोनों नदी में कूद गए थे जिसके बाद परिवार उनकी शादी के लिए मान गया। पति के साथ रहते हुए घर में देवर डेविड के होने के बाद राखी के संबंध उसके साथ हो गए। ऐसे में दोनों घर से भाग गए।

Web Title: UP Man and sister-in-law- Commit Suicide by Consuming Poison in Bijnor Najibabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे