UP Ki Taja Khabar: उन्नाव में महिला और बेटियों के शव बरामद, पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या की आशंका
By भाषा | Updated: May 26, 2020 20:18 IST2020-05-26T20:18:54+5:302020-05-26T20:18:54+5:30
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में एक सूखे तालाब के किनारे एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव मिलने का मामला सामने आया है।

सूखे पड़े तालाब के किनारे एक महिला और उसकी दो बच्चियों के शव मिले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उन्नाव: उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में मंगलवार को एक सूखे तालाब के किनारे एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि तियर के टिकरा गांव के पास सूखे पड़े तालाब के किनारे एक महिला और उसकी दो बच्चियों के शव मिले। उनके गले में फंदे पड़े थे।
ग्रामीण ने पुलिस को दी सूचना
जब ग्रामीण सुबह शौच के लिए निकले तब उन्होंने ये शव देखे और पुलिस को सूचना दी। वीर के अनुसार तीनों की पहचान पड़ोस के गांव पूरन खेड़ा निवासी चंद्र पाल की विवाहिता पुत्री सरोजिनी (35) और उसकी दो बेटियों शिवानी (09) और रोशनी (07) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि श्वान दस्ते और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला जांच करने के निर्देश दिये गये। प्रथम दृष्ट्या यह पारिवारिक विवाद लगता है।
पति और देवर से की जा रही पूछताछ
मृत महिला के पति और देवर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि सरोजिनी और उसके पति अनन्तू के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले विवाद के चलते ही वह अपने मायके आ गई थी, मगर अनन्तू उसे अपने साथ विदा करा लाया था। वह सोमवार दोपहर वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने मायके पूरनखेडा के लिए निकली थी, मगर रास्ते में ही तीनों की हत्या कर दी गयी।