लाइव न्यूज़ :

UP Crime News: संक्रमित महिला के साथ अस्पताल के दो कर्मचारियों ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 7, 2020 12:54 IST

नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में अस्पताल के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देअस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में अस्पताल के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।नोएडा पुलिस ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में मंगलवार रात चार मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया।नोएडा शहर में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा। पहली बार थूकने वालों से 500 रुपये जबकि दूसरी बार थूकने वालों से 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर लिया जायेगा।

नोएडा। नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में अस्पताल के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने नॉलेज पार्क थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक महिला शारदा अस्पताल में भर्ती है और उसने 12 दिन पहले इसी अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि जांच के लिए महिला के दूध का नमूना लेने गए अस्पताल के दो कर्मियों ने बुधवार देर रात महिला के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया। सिंह ने बताया कि महिला ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों कर्मियों लव-कुश एवं सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कर्मचारी अस्पताल में संविदा पर तैनात हैं।

नोएडा में धारा 144, लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में मंगलवार रात चार मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से नगर में लागू धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को जनपद के विभिन्न थानों में कुल चार मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने 1000 वाहनों को चेक किया। 409 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि 15 वाहनों को सीज किया गया । उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े 11 वाहनों का परमिट जारी किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 10 हजार रूपए शमन शुल्क वसूला है। उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा चेंकिग बिंदुओं पर बैरियर लगाकर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने थाना जारचा क्षेत्र के सैंथली गांव पहुंचकर लॉकडाउन के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने बादलपुर स्थित शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया।

नोएडा शहर में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई

नोएडा शहर में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा। पहली बार थूकने वालों से 500 रुपये जबकि दूसरी बार थूकने वालों से 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर लिया जायेगा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने तीन मई को पत्र लिखकर कहा है कि गुटखा तंबाकू आदि पर सख्त प्रतिबंध होना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना एवं गुटखा तंबाकू आदि खाकर थूकने पर प्रतिबंध होना चाहिए एवं इस पर दंडात्मक प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना जुर्माने के साथ-साथ दंडनीय अपराध होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के आदेशानुसार नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों के खिलाफ आज से दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। महेश्वरी ने बताया कि पहली बार सार्वजनिक स्थानों पर थूकना एवं गुटखा तंबाकू आदि खाकर थूकने पर 500 का जुर्माना लगेगा जबकि दूसरी बार इस तरह के अपराध करने वालों से 1000 रुपये वसूला जाएगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाउत्तर प्रदेशयूपी क्राइमनोएडा समाचारनॉएडा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार