UP Crime News: प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या

By भाषा | Updated: May 7, 2020 15:06 IST2020-05-07T15:06:06+5:302020-05-07T15:06:06+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है।

UP Crime News: Three people belonging to same family strangled to death in Prayagraj | UP Crime News: प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एक ही परिवार की तीन लोगों की गला रेतकर हत्या।

Highlightsउत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है।मृतकों की पहचान नंदलाल यादव (55), उसकी पत्नी छबीला यादव (50) और बेटी राजदुलारी (15) के रूप में की गई है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिले के मांडा थाना क्षेत्र के तहत आंधी गांव में बुधवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नंदलाल यादव (55), उसकी पत्नी छबीला यादव (50) और बेटी राजदुलारी (15) के रूप में की गई है।

यह वारदात उस समय हुई जब नंदलाल और उसकी पत्नी घर के बाहर अपने खेत के सामने सोए हुए थे जबकि बेटी बरामदे में सोई हुई थी। इन तीनों के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया जिससे इनकी मौत हुई। सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम, श्वान दस्ता और अपराध शाखा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सबूत जुटा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद भी हो सकता है। सभी पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मामूली विवाद को लेकर किसान की हत्या, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा

बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में सोमवार को खीरा बिक्री को लेकर विवाद के बाद मारपीट में एक किसान की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस माामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मकोलिया गांव में रफीक उल्ला और कय्यूम ने अपने अपने खेतों में खीरा उगाया है। सोमवार को रफीक उल्ला के ठेले पर लोग खीरा खरीद रहे थे तभी कय्यूम जबरन ग्राहकों को अपनी ओर बुलाने लगा।

रफीकुल्ला ने विरोध किया तो कय्यूम ने अपने भाई और पुत्रों के साथ मिलकर रफीक उल्ला और मौके पर मौजूद उसके परिजनों को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में रफीक उल्ला और उसके तीन अन्य परिजनों को गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में रफीकुल्ला की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के पुत्र जुबैर की तहरीर पर कय्यूम सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कय्यूम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Web Title: UP Crime News: Three people belonging to same family strangled to death in Prayagraj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे