UP Crime News: मादा तेंदुओं की हत्या के मामलों में 93 लोगों के खिलाफ मुकदमा, छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 25, 2020 15:18 IST2020-04-25T15:18:04+5:302020-04-25T15:18:04+5:30

UP Crime News: Case against 93 people for murder of female leopards six arrested | UP Crime News: मादा तेंदुओं की हत्या के मामलों में 93 लोगों के खिलाफ मुकदमा, छह गिरफ्तार

मादा तेंदुओं की हत्या के मामलों में 93 लोगों के खिलाफ मुकदमा

Highlightsकतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में दो तेंदुओं की हत्या के मामलों में वन विभाग ने 93 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किएप्रभागीय वन अधिकारी जी पी सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 93 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए। वन विभाग ने शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में दो तेंदुओं की हत्या के मामलों में वन विभाग ने 93 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं और शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी जी पी सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 93 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए। वन विभाग ने शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सिंह ने बताया कि ककरहा रेंज के मझरा गांव में तीन साल की मादा तेन्दुआ की हत्या के मामले में तीन नामजद एवं 75 अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून, 1972 एवं भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुर्तिहा कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि इस तेन्दुए के गले पर धारदार हथियार से चोट का निशान भी मिला है।

वन विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की धर-पकड़ के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा, सुजौली रेंज में एक वर्ष की मादा तेन्दुआ शावक की हत्या के मामले में सुजौली थाने में तीन नामजद एवं 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून, 1972 और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: UP Crime News: Case against 93 people for murder of female leopards six arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे