उन्नाव गैंगरेप: ऐसा केस जिसमें आरोपी बना बाहुबली विधायक और हुई कई दुर्घटनाएं, अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पीड़िता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 09:28 IST2019-07-29T09:28:06+5:302019-07-29T09:28:06+5:30

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के एक्सीडेंट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि रायबरेली में उन्नाव पीड़िता के साथ घटी घटना एक गंभीर मामला है और इस घटना के पीछे उसकी हत्या की साजिश होगी।

Unnao survivor critical too many accidents connection with Unnao gang rape case | उन्नाव गैंगरेप: ऐसा केस जिसमें आरोपी बना बाहुबली विधायक और हुई कई दुर्घटनाएं, अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पीड़िता

उन्नाव गैंगरेप: ऐसा केस जिसमें आरोपी बना बाहुबली विधायक और हुई कई दुर्घटनाएं, अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पीड़िता

Highlights इस घटना में पीड़िता चाची और एक रिश्तेदार महिला की मौत हो गई। उन्नाव गैंगरेप केस में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी रह चुके हैं। हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कार का 28 जुलाई को एक्सीडेंट हो गया। एक ट्रक ने पीड़िता की वाहन को टक्कर मार दी। पीड़िता और उसके वकील महेन्द्र सिंह की हालत काफी नाजुक है। दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इस घटना में पीड़िता की चाची और एक रिश्तेदार महिला की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब पीड़िता अपने चाचा से मिलकर सबके साथ लौट रही थी। पीड़िता के चाचा रायबरेली के जेल में बंद हैं। उन्नाव गैंगरेप केस में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी रह चुके हैं। हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक घटना के बाद वकील महेन्द्र सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता को लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उसके सिर में भी कई गंभीर चोटें हैं। इसके अलावा दोनों के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है। मामले में ट्रक के मालिक देवेन्द्र सिंह और ट्रक ड्राइवर आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि ये सिर्फ एक रोड एक्सीडेंट नहीं था बल्कि किसी की साजिश है। ट्रक की नंबर प्लेट भी साफ नहीं है और आगे नंबर को काले रंग से छुपाने की कोशिश की गई थी। 

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने पीड़िता के संबंधियों से जल्द से जल्द मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन घटना वाले दिन रविवार को गनर उनके साथ नहीं था। इसकी जांच की जा रही है।

पीड़िता के पिता की भी हो चुकी है मौत 

ये केस तब खबरों में छाया जब रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता ने उस वक्त आरोप लगाया था कि मामले में यूपी की पुलिस कोई केस दर्ज नहीं कर रही है। यूपी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी। मामले के सामने आने के बाद आरोप लगाने वाली लड़की के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। लड़की के पिता की मृत्यु से पहले का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे विधायक के भाई और अन्य द्वारा पुलिस की मौजूदगी में निर्दयतापूर्वक पीटा गया और उस पर राइफल के बट से हमला किया गया। 

मामले को लेकर राज्य की सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा और उसने पिछले वर्ष अप्रैल में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उसके बाद 13 अप्रैल को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया था। सीबीआई ने चार्जशीट में पांच लोगों को रेप का आरोपी बनाया। जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर,  उनके सहयोगी शशि सिंह और विधायक के भाईयों का नाम है।  

Web Title: Unnao survivor critical too many accidents connection with Unnao gang rape case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे