उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बिहार इलाके में एक रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने मीडिया को बताया, ''हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को पत्र लिखा है कि के मामले में क्या कार्रवाई हुई, इसकी रिपोर्ट जल्द मुहैया कराई जाए।
बता दें कि मामले की भयावहता के कारण यह सबकी नजर में आ गया है। राजनीतिक हल्कों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध मामलों में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीड़िता का इलाज सरकारी खर्चे पर होगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस वर्ष मार्च में पीड़िता ने पुलिस में रेप का मामला दर्ज कराया था। गुरुवार को पीड़िता रेप के मामले में सुनवाई के लिए अदालत जा रही थी तभी रास्ते में रेप के आरोपी और चार अन्य ने मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था।
अब तक आई खबरों में बताया गया है कि पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है। पीड़िता का शरीर 90 फीसदी तक झुलस चुका है। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।