उन्नाव गैंगरेप कांड: पीड़िता को कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया, हालत अभी भी बनी हुई है गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 17:46 IST2019-07-30T17:46:29+5:302019-07-30T17:46:29+5:30

इससे पहले पीड़िता से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने मुलाकात किया। इसके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव रेप पीड़िता का हालचाल जानने के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया। 

Unnao gangrap: victim removed from the ventilator for city scane in hosptal updates | उन्नाव गैंगरेप कांड: पीड़िता को कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया, हालत अभी भी बनी हुई है गंभीर

उन्नाव गैंगरेप कांड: पीड़िता को कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया, हालत अभी भी बनी हुई है गंभीर

Highlightsपीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव के भाजपा विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था।रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो रायबरेली जेल में बंद हैं। 

सड़क हादसे की शिकार उन्नाव गैंगरेप मामले में अस्पताल में भर्ती पीड़िता जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रही है। इस बीच डॉक्टरों ने पीड़िता को कुछ देर के लिए वेंटिलेटर से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता को सीटी स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता की हालत में सुधार हुआ है, हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

इससे पहले पीड़िता से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने मुलाकात किया। इसके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव रेप पीड़िता का हालचाल जानने के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया। 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना के मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है। रविवार 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता के कार का एक्सीडेंट रायबरेली में हो गया था। जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। वहीं पीड़िता और उसके वकील की हालात गंभीर है।

पीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव के भाजपा विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। इस वक्त सेंगर जेल में हैं।  रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो रायबरेली जेल में बंद हैं। 

सपा नेता ने स्थानीय मीडिया से ट्रक के बारे में बात करते हुये कहा है, बेवजह इसे साजिश बताकर मामले को भड़काया जा रहा है। हम लोग बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जानते तक नहीं हैं, बस नाम सुना है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सरकार को लगता है कि ये किसी भी तरह का कोई साजिश है तो चाहे तो सीबीआई जांच की मांग करा ले। 

सीबीआई जांच की सिफारिश 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई को देने की सिफारिश की है। 

जानें क्या उन्नाव रेप मामला 

जून 2017 को पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। इसी बीच अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। जिसका आरोप भी विधायक पर लगा। मामले को बाद में सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने जुलाई 2018 में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कुलदीप सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में आरोप विधायक को जमानत दे दी गई। इस केस में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है। 

Web Title: Unnao gangrap: victim removed from the ventilator for city scane in hosptal updates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे