19 वर्षीय प्रेमिका से बलात्कार के बाद हत्या, प्रेमी राम बरन अरेस्ट, कहा-घर में अकेली पाकर दुष्कर्म किया, रक्तस्राव होने से डरकर भाग गया और फिर...

By भाषा | Updated: November 13, 2022 21:32 IST2022-11-13T21:31:09+5:302022-11-13T21:32:59+5:30

उत्तर प्रदेशः वारदात वाले दिन लड़की को घर में अकेली पाकर उसके साथ बलात्कार किया था। इससे लड़की बेहोश हो गई थी और उसे तेजी से रक्तस्राव होने लगा था। इससे डरकर वह उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गया था।

Unnao 19-year-old lover rape and murder boyfriend Ram Baran arrest said found alone home rape ran away fearing bleeding and then | 19 वर्षीय प्रेमिका से बलात्कार के बाद हत्या, प्रेमी राम बरन अरेस्ट, कहा-घर में अकेली पाकर दुष्कर्म किया, रक्तस्राव होने से डरकर भाग गया और फिर...

व्हाट्सएप चैट और अन्य विवरण को खंगालने के बाद उसके प्रेमी राम बरन को गिरफ्तार किया है।

Highlights10 नवंबर को कोतवाली सदर क्षेत्र में एक युवती का शव उसके घर में मिला था।सुजीत और कुंवारा नामक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। व्हाट्सएप चैट और अन्य विवरण को खंगालने के बाद उसके प्रेमी राम बरन को गिरफ्तार किया है।

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 19 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने रविवार को बताया कि पिछली 10 नवंबर को कोतवाली सदर क्षेत्र में एक युवती का शव उसके घर में मिला था।

इस मामले में सुजीत और कुंवारा नामक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को गलत पाया गया और बाद में पुलिस तथा एसओजी ने युवती के व्हाट्सएप चैट और अन्य विवरण को खंगालने के बाद उसके प्रेमी राम बरन को गिरफ्तार किया है।

मीणा ने बताया कि रामबरन से सख्ती से पूछताछ करने पर पता लगा कि वह और मारी गई युवती एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। उसने वारदात वाले दिन लड़की को घर में अकेली पाकर उसके साथ बलात्कार किया था। इससे लड़की बेहोश हो गई थी और उसे तेजी से रक्तस्राव होने लगा था। इससे डरकर वह उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।

Web Title: Unnao 19-year-old lover rape and murder boyfriend Ram Baran arrest said found alone home rape ran away fearing bleeding and then

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे