केंद्रीय मंत्री गडकरी को ‘कॉल’ कर 100 करोड़ मांगने वाले में बेलगावी जेल में बंद कैदी भी शामिल, कोर्ट ने हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई थी, पुलिस ने किया खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2023 21:24 IST2023-01-15T21:23:15+5:302023-01-15T21:24:21+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया था। व्यक्ति की पहचान जयेश पुजारी के रूप में हुई है।

Union Minister Nitin Gadkari Threatened 'call' demand Rs 100 crore, inmate Belagavi jail court sentenced him to death in murder case police revealed | केंद्रीय मंत्री गडकरी को ‘कॉल’ कर 100 करोड़ मांगने वाले में बेलगावी जेल में बंद कैदी भी शामिल, कोर्ट ने हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई थी, पुलिस ने किया खुलासा

नितिन गडकरी।

Highlightsनागपुर पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम शनिवार देर रात बेलगावी पहुंची।प्रथम दृष्टया उसने जेल से मोबाइल फोन से फोन किया। पुजारी से पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध करने की संभावना है।

नागपुरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरा ‘कॉल’ कर 100 करोड़ रुपये की मांग करने वाला व्यक्ति कर्नाटक के बेलगावी शहर की एक जेल का कैदी है, जिसे पिछले दिनों हत्या के एक मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया था। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान जयेश पुजारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया उसने जेल से मोबाइल फोन से फोन किया। उन्होंने बताया कि सहायक निरीक्षक के नेतृत्व में नागपुर पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम शनिवार देर रात बेलगावी पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा जेल प्रशासन से सोमवार को पुजारी से पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध करने की संभावना है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खामला में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट से अपराह्न साढ़े 12 बजे के बीच तीन धमकी भरे फोन ‘कॉल’ आए, जिसके बाद नागपुर से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गडकरी के नागपुर स्थित आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुजारी को हत्या के एक मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। वह एक कुख्यात गुंडा है जो 2016 में जेल से भागने में कामयाब रहा था। बाद में, उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।’’ उन्होंने कहा कि पुजारी ने पूर्व में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को धमकी भरे फोन किए थे।

पुलिस ने पहले बताया था, ‘‘कॉल करने वाले ने गडकरी के कार्यालय के फोन ऑपरेटर से कहा कि वह डी गिरोह (यानी दाऊद इब्राहिम गिरोह) का सदस्य है और उसने गडकरी से 100 करोड़ रुपये की मांग की। उसने मांग नहीं माने जाने पर बम के जरिये मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।’’ पुलिस ने बताया था कि ‘कॉल’ करने वाले ने पैसे पहुंचाने के लिए अपना फोन नंबर और कर्नाटक का पता दिया था।

Web Title: Union Minister Nitin Gadkari Threatened 'call' demand Rs 100 crore, inmate Belagavi jail court sentenced him to death in murder case police revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे