उज्जैनः दुष्कर्म की कोशिश कर रहे युवक की सरेआम पिटाई, अर्धनग्न हालत में निकाला जुलूस
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 30, 2018 16:22 IST2018-03-30T16:22:33+5:302018-03-30T16:22:33+5:30
उज्जैन में एक लडकी के साथ अपनी दुकान में दुष्कर्म कर रहे कबाडी को लोगों ने पकड कर अर्धनग्न हालत में ही जुलूस निकला और उसकी जमकर पिटाई की।

उज्जैनः दुष्कर्म की कोशिश कर रहे युवक की सरेआम पिटाई, अर्धनग्न हालत में निकाला जुलूस
इंदौर, 30 मार्च (रिपोर्ट- मुकेश मिश्रा): उज्जैन में एक लड़के को सरेआम नंगा करके पिटाई की गई और जुलूस निकाला गया। उस पर आरोप है कि लडकी के साथ अपनी दुकान में दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी और उसके साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म का आरोपी युवक पेशे से कबाड़ी है।
मामला गुरुवार दोपहर को उज्जैन शहर से 40 किलोमीटर दूर पाट गाँव का है। यहां के मुख्य बाजार में जावेद मुलतानी की कबाड खरीदने की दुकान है। उसकी दुकान के ठीक सामने एक चाय की दुकान है। उसने चाय दुकानदार की बेटी को जब वहां खडे देखा तो उसे चाय लेकर अपनी दुकान में बुलाया। लडकी जब चाय देने उसे उसके दुकान में गई तो आरोपी उसे अन्दर ले गया।
दुकान के अंदर से लड़की की चीख सुनकर लोग वहाँ पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए। आरोपी युवक दुकान के अंदर लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था।लोगों ने उसे अर्धनग्न हालत में पकड़ कर हाथ पैर बांध दिए। उसी हालत में उसका जुलूस निकाला गया। पुलिस ने आरोपी और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।