Udupi: पढ़ाई मत करो, बस दिन भर मोबाइल देखते रहो!, मां-बाप ने 16 वर्षीय बेटे को डांटा, कॉलेज गया और कुएं में कूदकर दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2024 14:07 IST2024-08-21T14:06:11+5:302024-08-21T14:07:12+5:30

Udupi: प्रथमेश अपने फोन को लॉक रखता था और अपने माता-पिता द्वारा उसके इस्तेमाल पर नजर रखने के प्रयासों का विरोध करता था।

Udupi Don't study just keep looking mobile parents scolded 16-year-old son went college committed suicide jump into well Karnataka police | Udupi: पढ़ाई मत करो, बस दिन भर मोबाइल देखते रहो!, मां-बाप ने 16 वर्षीय बेटे को डांटा, कॉलेज गया और कुएं में कूदकर दी जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsमंगलवार को शव कुएं में मिला।रिश्तेदारों ने तलाश शुरू की।कुएं के पास स्कूल बैग मिला।

Udupi:कर्नाटक के उडुपी जिले के हिरियडका में प्री-यूनिवर्सिटी के 16 वर्षीय एक छात्र ने मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल को लेकर कथित तौर पर माता-पिता की फटकार के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक प्रथमेश (16) नामक छात्र के सोमवार से लापता होने के बाद पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को उसका शव एक कुएं में मिला। पुलिस ने बताया कि प्रथमेश सोमवार शाम को कॉलेज से घर नहीं लौटा तो उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की।

मंगलवार सुबह उन्हें एक कुएं के पास उसका स्कूल बैग मिला और बाद में उसी कुएं में उसका शव मिला। परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि प्रथमेश अपने फोन को लॉक रखता था और अपने माता-पिता द्वारा उसके इस्तेमाल पर नजर रखने के प्रयासों का विरोध करता था।

उसके माता-पिता ने उसे पढ़ाई और जरूरत से ज़्यादा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर एक दिन पहले ही फटकार लगाई थी। हिरियडका पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे मंगलवार को ही अंतिम संस्कार के लिए प्रथमेश के परिवार को सौंप दिया।

Web Title: Udupi Don't study just keep looking mobile parents scolded 16-year-old son went college committed suicide jump into well Karnataka police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे