मूक बधिर युवती से दुष्कर्म, जांच में पांच महीने की गर्भवती होने का पता चला, भाषा विशेषज्ञ की मदद से खुद के साथ रेप की बात बताई

By भाषा | Updated: October 28, 2022 20:21 IST2022-10-28T20:20:06+5:302022-10-28T20:21:32+5:30

राजस्थानः पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। युवती के पिता नहीं हैं, जबकि मां घरेलू सहायिका का काम करती है। 

Udaipur Rape deaf deaf girl investigation revealed she was five months pregnant told rape help language expert | मूक बधिर युवती से दुष्कर्म, जांच में पांच महीने की गर्भवती होने का पता चला, भाषा विशेषज्ञ की मदद से खुद के साथ रेप की बात बताई

युवती ने भाषा विशेषज्ञ की मदद से खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई, तब 23 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया।

Highlightsमूकबधिर युवती को लावारिस अवस्था में घूमते देखा जिसके बाद उसे सुखेर में एक 'आश्रय स्थल' पर भेजा गया। युवती अगले दिन वहां दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी तो उसके पांव में चोट लग गई जिसके बाद उसे एमबी अस्पताल लाया गया।युवती ने भाषा विशेषज्ञ की मदद से खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई, तब 23 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया।

जयपुरः राजस्थान के उदयपुर में एक मूक बधिर युवती से कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती गर्भवती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिरण मगरी के थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 21 अक्टूबर को कुछ लोगों ने एक मूकबधिर युवती को लावारिस अवस्था में घूमते देखा जिसके बाद उसे सुखेर में एक 'आश्रय स्थल' पर भेजा गया। मीणा ने बताया कि युवती अगले दिन वहां दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी तो उसके पांव में चोट लग गई जिसके बाद उसे एमबी अस्पताल लाया गया।

थाना अधिकारी के मुताबिक अस्पताल में जांच में उसके चार पांच महीने की गर्भवती होने का पता चला। उन्होंने बताया कि युवती ने भाषा विशेषज्ञ की मदद से खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई, तब 23 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया।

मीणा के अनुसार युवती ने तीन लोगों की पहचान की है और वे भी मूक बधिर हैं। पुलिस डीएनए एवं अन्य तरह की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसका कहना है कि युवती के पिता नहीं हैं, जबकि मां घरेलू सहायिका का काम करती है। 
 

Web Title: Udaipur Rape deaf deaf girl investigation revealed she was five months pregnant told rape help language expert

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे