जोधपुर के पास शुक्रवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह महिलाओं समेत 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब टायर फटने के बाद एक सीटी बस एक अन्य वाहन से टकरा गयी । थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर हुआ है जिसमें दो वाहनों में सवार छह महिलाओं और एक बच्ची सहित 16 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास जोबनेर इलाके में बृहस्पतिवार को एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। पुलिस के अनुसार, जयपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर जोबनेर के कृषि विश्वविद्यालय के पास एक जीप को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी।
भीषण हादसे में जीप में सवार सात लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि ट्रोला गलत साइड से आ रहा था। जीप में सवार लोग एक ही परिवार के थे और ग्वालों की ढाणी से फुलेरां गांव जा रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।