लाइव न्यूज़ :

हरियाणा के गऊ रक्षकों ने ली उमर खालिद पर हमले की जिम्मेदारी, वीडियो शेयर करके बताई सरेंडर की जगह और वक्त

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 16, 2018 16:20 IST

जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर 13 अगस्त को दिल्ली के कंस्टिट्यूशन क्लब के सामने हमला हुआ था। उमर का दावा है कि एक हमलावर ने मारपीट के बाद भागते समय हवा में गोली चलाई थी।

Open in App

नई दिल्ली, 16 अगस्त: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर  सोमवार (13 अगस्त) को दिल्ली स्थित कंस्टिट्यूशन क्लब के सामने हमले का दो युवकों ने जिम्मेदारी ली है। दिल्ली पुलिस को भी वीडियो मिल गया है और वो इसकी जाँच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एमएम ओबराय ने द क्विंट से कहा कि पुलिस को "किसी ने ये वीडियो फॉरवर्ड किया है।" ओबराय ने कहा कि पुलिस की टीम मामले की जाँच कर रही है। ओबराय ने कहा कि इस मामले से जुड़ी हर लीड की जाँच करना पुलिस की जिम्मेदारी है। ओबराय ने कहा, "अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुँचे हैं।"

दोनों युवकों ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  नवीन दलाल और दरवेश शाहपुर नामक इन युवकों ने इस वीडियो में दावा किया है कि वो ख़ुद ही पुलिस के हवाले कर देंगे। दोनों युवकों ने यह वीडियो 15 अगस्त को दोपहर में शेयर किया था। वीडियो में दोनों ने उमर खालिद पर हमले को "स्वतंत्रता दिवस का तोहफा" बताया है।

वीडियो शेयर करने वालों ने दी समर्पण की जगह

चार मिनट 30 सेकेण्ड के इस वीडियो में दोनों युवकों ने बताया है कि वो उमर खालिद से "भारत विरोधी" नारे लगाने की वजह से नाराज थे। इस वीडियो को अब तक पाँच हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इन युवकों ने "देशद्रोही उमर खालिद पर हमला" टाइटल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है। दोनों युवकों के फेसबुक प्रोफाइल पर दी गयी जानकारी के अनुसार इनमें से एक दरवेश ओला जींद के गऊ रक्षा दल का सदस्य है। नवीन दलाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को गऊ रक्षा दल का अध्यक्ष बताया है।

हमले का जिम्मा लेने वालों ने वीडियो में कहा है कि "हम सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं, भारत के संविधान का सम्मान करते हैं।" वीडियो में इन्कलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि वो हिरओम पंवार की कविता "हम शर्मिंदा हैं, भारत मुर्दाबाद बोलने वाले जिंदा हैं" से प्रेरित हुए थे। दोनों युवकों ने वीडियो में कहा है कि वो 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के पैतृक घर पर आत्मसमर्पण करेंगे।

उमर खालिद पर कब और कैसे हुआ हमला

13 अगस्त को जेएनयू के छात्र उमर खारिद कंस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम "फ्रीडम फ्रॉम फीयर" में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

उमर खालिद ने मीडिया से बताया कि जब वो अपने कुछ साथियों के साथ क्लब के करीब चाय पी रहे थे तभी कुछ लोग आए और पीछे से उनपर हमला किया।

हमलावरों में एक युवक के हाथ में पिस्तौल थी। उमर के साथियों ने हमलावर को पकड़ लिया। हाथापाई के बाद युवक मौके से भाग गये और जाते हुए हवा में गोली चलाई।

पुलिस के अनुसार हमलावर पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग गये। मौके से बरामद पिस्टल में गोलियाँ भरी हुई थीं लेकिन वो जाम थी।

हमलावर का सीसीटीवी फुटेज

उमर खालिद पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

उमर खालिद पर हमला करने वालों का दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।

सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है उसने सफेद कमीज पहन रखी है और उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है।

 

 

 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीजवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार