नई दिल्ली, 16 अगस्त: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर सोमवार (13 अगस्त) को दिल्ली स्थित कंस्टिट्यूशन क्लब के सामने हमले का दो युवकों ने जिम्मेदारी ली है। दिल्ली पुलिस को भी वीडियो मिल गया है और वो इसकी जाँच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एमएम ओबराय ने द क्विंट से कहा कि पुलिस को "किसी ने ये वीडियो फॉरवर्ड किया है।" ओबराय ने कहा कि पुलिस की टीम मामले की जाँच कर रही है। ओबराय ने कहा कि इस मामले से जुड़ी हर लीड की जाँच करना पुलिस की जिम्मेदारी है। ओबराय ने कहा, "अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुँचे हैं।"
दोनों युवकों ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है। नवीन दलाल और दरवेश शाहपुर नामक इन युवकों ने इस वीडियो में दावा किया है कि वो ख़ुद ही पुलिस के हवाले कर देंगे। दोनों युवकों ने यह वीडियो 15 अगस्त को दोपहर में शेयर किया था। वीडियो में दोनों ने उमर खालिद पर हमले को "स्वतंत्रता दिवस का तोहफा" बताया है।
वीडियो शेयर करने वालों ने दी समर्पण की जगह
चार मिनट 30 सेकेण्ड के इस वीडियो में दोनों युवकों ने बताया है कि वो उमर खालिद से "भारत विरोधी" नारे लगाने की वजह से नाराज थे। इस वीडियो को अब तक पाँच हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इन युवकों ने "देशद्रोही उमर खालिद पर हमला" टाइटल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है। दोनों युवकों के फेसबुक प्रोफाइल पर दी गयी जानकारी के अनुसार इनमें से एक दरवेश ओला जींद के गऊ रक्षा दल का सदस्य है। नवीन दलाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को गऊ रक्षा दल का अध्यक्ष बताया है।
हमले का जिम्मा लेने वालों ने वीडियो में कहा है कि "हम सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं, भारत के संविधान का सम्मान करते हैं।" वीडियो में इन्कलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि वो हिरओम पंवार की कविता "हम शर्मिंदा हैं, भारत मुर्दाबाद बोलने वाले जिंदा हैं" से प्रेरित हुए थे। दोनों युवकों ने वीडियो में कहा है कि वो 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के पैतृक घर पर आत्मसमर्पण करेंगे।
उमर खालिद पर कब और कैसे हुआ हमला
13 अगस्त को जेएनयू के छात्र उमर खारिद कंस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम "फ्रीडम फ्रॉम फीयर" में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
उमर खालिद ने मीडिया से बताया कि जब वो अपने कुछ साथियों के साथ क्लब के करीब चाय पी रहे थे तभी कुछ लोग आए और पीछे से उनपर हमला किया।
हमलावरों में एक युवक के हाथ में पिस्तौल थी। उमर के साथियों ने हमलावर को पकड़ लिया। हाथापाई के बाद युवक मौके से भाग गये और जाते हुए हवा में गोली चलाई।
पुलिस के अनुसार हमलावर पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग गये। मौके से बरामद पिस्टल में गोलियाँ भरी हुई थीं लेकिन वो जाम थी।
हमलावर का सीसीटीवी फुटेज
उमर खालिद पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उमर खालिद पर हमला करने वालों का दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है उसने सफेद कमीज पहन रखी है और उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है।