प्रशिक्षु महिला सिपाही से भद्दे गाने पर डांस कराते पुलिस लाइन के मुंशी का वीडियो वायरल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 12, 2018 07:46 IST2018-11-12T07:46:54+5:302018-11-12T07:46:54+5:30
सर्विस बुक अपडेट करने आदि आवेदनों का निस्तारण करने के नाम पर डांस करवाया जाता था. हालांकि इस वीडियो क्लिप की सत्यता जांच का विषय है.

प्रशिक्षु महिला सिपाही से भद्दे गाने पर डांस कराते पुलिस लाइन के मुंशी का वीडियो वायरल
पटना, 12नवंबर: बिहार की राजधानी पटना स्थित पुलिस लाइन में पिछले दिनों प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा किए गए हंगामे और पुलिस अधिकारियों की पिटाई का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अनुशासनहीनता के आरोप में कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिए जाने के बाद अब बिहार में इन दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस लाइन का एक वीडियो वायरल हुआ है.
इस वीडियो से प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों को बल मिल रहा है. वायरल वीडियो में महिला प्रशिक्षु को भोजपुरी के भद्दे गाने पर नचवाया जा रहा है. पुलिस लाइन के चार मुंशी ताली बजा रहे हैं. तीन मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में दो महिला सिपाही दिख रहीं हैं, जिसमें एक डांस कर रही है दूसरी बैठी हुई है. इतना ही नहीं वीडियो में डांस के बाद मुंशी की जी टिप्पणी भी है जो भोजपुरी लहजे में यह कहते हैं कि... 'यही कहती हो कि अच्छा डांस कर लेती हूं, अच्छा तो नहीं कर पा रही हो.'
बताया जा रहा है कि सर्विस बुक अपडेट करने आदि आवेदनों का निस्तारण करने के नाम पर डांस करवाया जाता था. हालांकि इस वीडियो क्लिप की सत्यता जांच का विषय है. वहीं, बर्खास्त प्रशिक्षु महिला सिपाही सरकार के रु ख का इंतजार कर रही हैं. ट्रेनी महिला सिपाहियों का दावा है कि उनके पास अभी बहुत ऐसे प्रमाण हैं जो हमारे उत्पीडन को सच साबित कर देंगे. उनके पास बातचीत का आडियो क्लिप भी है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी उनसे अश्लील बात कर रहे हैं. जरूरत पर वह महिला आयोग और दूसरे जांच पदाधिकारियों के सामने वह साक्ष्य पेश कर देंगी.