हत्यारे भाई से पति को बचाने के लिए महिला ने कहा, 'वो इस्लाम कबूल कर लेगा, लेकिन भाई का दिल नहीं पसीजा, उजाड़ दिया बहन का सुहाग', जानिए पूरा मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 6, 2022 19:57 IST2022-05-06T19:51:21+5:302022-05-06T19:57:40+5:30
हैदराबाद में एक हिंदू युवक नागराजू को उसके मुस्लिम साले सैयद मोबिन अहमद ने अपने एक दोस्त के साथ केवल इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि उसने कथिततौर पर इस्लाम कबूल किये बिना उसकी बहन अश्रीन सुल्ताना से विवाह किया था।

हत्यारे भाई से पति को बचाने के लिए महिला ने कहा, 'वो इस्लाम कबूल कर लेगा, लेकिन भाई का दिल नहीं पसीजा, उजाड़ दिया बहन का सुहाग', जानिए पूरा मामला
हैदराबाद: एक शख्स को सिर्फ इसलिए जान गवांनी पड़ी क्योंकि उसने दूसरे धर्म की लड़की से विवाह किया था। जी हां, यह घटना हैदराबाद में हुई, जहां एक हिंदू युवक को उसके मुस्लिम साले ने अपने एक दोस्त के साथ इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि उस हिंदू व्यक्ति ने कथिततौर एक मुस्लिम युवती अश्रीन सुल्ताना से विवाह किया था।
हमले में मृत शख्स का नाम नागराजू बताया जा रहा है, वहीं नागराजू की हत्या के जुर्म में पकड़े गये आरोपियों का नाम सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब यह घटना हुई अश्रीन अपने पति नागराजू के साथ ही थी। अश्रीन ने बताया कि हमले के दौरान उसने अपने भाई को पहचान लिया था और उसने अपने भाई से नागराजू की जान बख्श देने की अपील की लेकिन उसके गुस्से से लाल उसके भाई ने एक बात न सुनी और नागराजू को मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बारे में बात करते हुए अश्रीन ने कहा कि वो अपने पति नागराजू के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर आ रही थी कि रास्ते में उसके भाई सैयद मोबिन अहमद और उसके साथी मोहन्नद मसूद अहमद ने हमला कर दिया।
अश्रीन ने बताया कि हमले के वक्त राजू ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन उसके बाद भी उसके भाई ने राजू के सिर पर इतना तेज प्रहार या कि हेलमेट के साथ राजू का सिर भी चकनाचूर हो गया।
पीड़िता के मुताबिक उसने अपने भाई से कहा कि वो उसके पति की जान बख्श दे और वो इस्लाम अपनाने के लिए तैयार है लेकिन इस बात का भी भाई पर कोई असर नहीं हुआ और उसने बड़ी ही बेरहमी से ने मेरी बात नहीं मानी और उसे मार डाला।"
अश्रीन ने बताया, "मेरा भाई सैयद मोबिन अहमद इस शादी के खिलाफ था। वारदात से पहले भी मेरे पति ने भाई से कहा था कि वह मुस्लिम बन जाएगा लेकिन मेरे भाई ने नहीं माना। शादी से पहले मेरे भाई ने मेरे साथ भी मारपीट की थी।"
अश्रीन ने इस बात का भी आरोप लगाया कि जब मोबिन और उसका दोस्त उसके पति को पीट रहे थे तो मौके पर मौजूद कई लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने नागराजू को बचाने की कोशिश नहीं की।
इस बीच हैदराबाद सरूरनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को अश्रीन की शिकायत के आधार पर नागराजू की हत्या में शामिल सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हत्या के आरोपी सैयद मोबिन और मसूद अहमद को गिरफ्तार करने के साथ अपराध में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और चाकू को भी बरामद कर लिया है।