तिनसुकियाः लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, पीड़िता का शव ‘सेप्टिक टैंक’ से बरामद, जानें क्या हुआ था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2023 21:56 IST2023-05-04T21:54:49+5:302023-05-04T21:56:27+5:30

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने कहा कि यह घटना मंगलवार को हुई और पीड़िता का शव बुधवार को एक ‘सेप्टिक टैंक’ से बरामद किया गया।

Tinsukia Girl rape murder thousands people took streets victim's body recovered from 'septic tank', know what happened | तिनसुकियाः लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या, हजारों लोग सड़कों पर उतरे, पीड़िता का शव ‘सेप्टिक टैंक’ से बरामद, जानें क्या हुआ था

महिलाएं एक साथ काम पर गईं और बच्ची को आरोपी के घर पर छोड़ दिया।

Highlightsबच्ची की मां और दुष्कर्मी की पत्नी घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं।पीड़िता और आरोपी के परिवार वाले आपस में परिचित हैं।महिलाएं एक साथ काम पर गईं और बच्ची को आरोपी के घर पर छोड़ दिया।

तिनसुकियाः असम के तिनसुकिया जिले में एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मार्घेरिटा में हुई इस घटना के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। कस्बे में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

 

तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने कहा कि यह घटना मंगलवार को हुई और पीड़िता का शव बुधवार को एक ‘सेप्टिक टैंक’ से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पीड़िता और आरोपी के परिवार वाले आपस में परिचित हैं। बच्ची की मां और दुष्कर्मी की पत्नी घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं।

मंगलवार को दोनों महिलाएं एक साथ काम पर गईं और बच्ची को आरोपी के घर पर छोड़ दिया। ’’ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब दोनों महिलाएं काम से लौटीं, तो लड़की वहां नहीं थी और आरोपी ने दावा किया कि वह घर चली गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘जब उसकी मां ने उसे घर पर नहीं पाया तो उसने प्राथमिकी दर्ज की और पुलिस ने जांच शुरू की। तब तक आरोपी भाग चुका था। हमने उसकी पत्नी से पूछताछ की और उसने अपने पति के अपराध को स्वीकार किया।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी की सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने आरोपी के घर से पीड़िता का शव बरामद किया। 

Web Title: Tinsukia Girl rape murder thousands people took streets victim's body recovered from 'septic tank', know what happened

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे