नशे की हालत में थाने पहुंचा 26 वर्ष का युवक, कहा- साहब मेरे बैग में 2 नवजात शिशुओं के कंकाल, पूछताछ में बोला-21 वर्षीय महिला के संबंधों से पैदा, दोनों अविवाहित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2025 20:10 IST2025-06-29T20:06:31+5:302025-06-29T20:10:33+5:30

पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 26 वर्ष है, जबकि संबंधित महिला 21 वर्ष की है। दोनों अविवाहित हैं।

Thrissur 26-year-old man reach police station drunken said Sir skeletons 2 newborn babies my bag interrogation said born relationship 21-year-old woman both  unmarried | नशे की हालत में थाने पहुंचा 26 वर्ष का युवक, कहा- साहब मेरे बैग में 2 नवजात शिशुओं के कंकाल, पूछताछ में बोला-21 वर्षीय महिला के संबंधों से पैदा, दोनों अविवाहित

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।रविवार तड़के करीब 12:30 बजे युवक थाने पहुंचा।मामले को संभावित हत्या मामले के रूप में देख रहे हैं।

त्रिशूरः केरल के त्रिशूर जिले में एक युवक रविवार तड़के नशे की हालत में थाने पहुंचा और दावा किया कि उसके बैग में दो नवजात शिशुओं के कंकाल हैं। पुलिस के अनुसार, युवक ने पुडुक्कड़ थाने में अधिकारियों को बताया कि ये नवजात शिशु एक महिला के साथ उसके संबंधों से पैदा हुए थे। पुलिस के मुताबिक युवक ने दावा किया कि दोनों बच्चों की मौत अलग-अलग समय और स्थान पर हुई थी और उन्हें दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 26 वर्ष है, जबकि संबंधित महिला 21 वर्ष की है। दोनों अविवाहित हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार तड़के करीब 12:30 बजे युवक थाने पहुंचा और कहा कि उसके बैग में दो नवजात बच्चों के अवशेष हैं।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘युवक ने कहा कि एक बच्चे की मौत चार साल पहले और दूसरे की दो साल पहले हुई थी। हम उसके दावों की पुष्टि कर रहे हैं और फिलहाल इस मामले को संभावित हत्या मामले के रूप में देख रहे हैं।’’

पुलिस अधिकारी के अनुसार, युवक द्वारा बताए गए दो दफन स्थलों एक सार्वजनिक श्मशान और दूसरा निजी भूमि का निरीक्षण किया जाएगा। जांच में फॉरेंसिक विशेषज्ञों और चिकित्सा दल की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।

अभी यह कहना संभव नहीं है कि यह हत्या का मामला है या नहीं। जांच जारी है।’’ अधिकारी ने बताया कि चलाकुडी के उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम नवजात शिशुओं की पहचान और उनकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।

Web Title: Thrissur 26-year-old man reach police station drunken said Sir skeletons 2 newborn babies my bag interrogation said born relationship 21-year-old woman both  unmarried

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे