मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे में 15-20 लोग दबे, NDRF की टीम मौके पर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2020 17:37 IST2020-02-08T15:46:42+5:302020-02-08T17:37:19+5:30
पुलिस ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर इस इमारत की नींव में एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उसने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

इमारत की नींव में एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी।
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंस जाने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर इस इमारत के समीप एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों को बचाकर बाहर निकाला गया है जबकि अब भी चार-पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
खरार के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने कहा, ‘‘ यह वाणिज्यिक इमारत तब गिर गयी जब एक जेसीबी मशीन बगल के भूखंड पर बेस के निर्माण के लिए खुदाई कर रही थी।’’ उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे जेसीबी मशीन के संचालक समेत दो व्यक्ति अपने मोबाइल फोनों के जरिए बचाव कर्मियों के संपर्क में हैं।
जैन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। जैन ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को तत्काल उपचार प्रदान करने के लिए एक एंबुलेंस को बुलाया गया है।
Punjab: A three-storey building collapses in Mohali, several feared trapped under debris. Rescue operation underway. pic.twitter.com/MFB8wQLOtM
— ANI (@ANI) February 8, 2020