बिहार में ट्रिपल मर्डरः एक ही परिवार के तीन सदस्यों को उतारा मौत के घाट, मक्के के खेत में मिले शव

By भाषा | Updated: April 19, 2020 07:13 IST2020-04-19T07:13:02+5:302020-04-19T07:13:02+5:30

बिहारः पुलिस ने चंद्र किशोर राय के घर से लापता उनके पुत्र रवि कुमार उर्फ मुन्ना राय (21) और बहु पूजा राय (20) का शव शनिवार को उनके घर से तीन किलोमीटर दूर मक्के की खेत से बरामद किया।

Three members of the same family killed in Bihar | बिहार में ट्रिपल मर्डरः एक ही परिवार के तीन सदस्यों को उतारा मौत के घाट, मक्के के खेत में मिले शव

File Photo

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित चंद्र किशोर राय के घर में ही शुक्रवार को यह हत्या हुई थी।

पुलिस ने चंद्र किशोर राय के घर से लापता उनके पुत्र रवि कुमार उर्फ मुन्ना राय (21) और बहु पूजा राय (20) का शव शनिवार को उनके घर से तीन किलोमीटर दूर मक्के की खेत से बरामद किया।

अरेराज पुलिस उपाधीक्षक ज्योति प्रकाश ने संपत्ति विवाद को लेकर राय और उनके पुत्र एवं बहु की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजने के साथ मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। 

Web Title: Three members of the same family killed in Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे