लव जिहाद का ताजा मामला बिहार से, मोहम्मद जियारूल ने शंकर यादव बनकर की छठवीं शादी, ऐसे हुआ खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 22, 2024 18:00 IST2024-09-22T17:59:06+5:302024-09-22T18:00:04+5:30

मोहम्मद जियारूल ने हिन्दू बनकर एक विधवा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने के बाद जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। 

The latest case of love jihad is from Bihar, Mohammad Ziyarul got married for the sixth time by posing as Shankar Yadav, this is how it was revealed | लव जिहाद का ताजा मामला बिहार से, मोहम्मद जियारूल ने शंकर यादव बनकर की छठवीं शादी, ऐसे हुआ खुलासा

लव जिहाद का ताजा मामला बिहार से, मोहम्मद जियारूल ने शंकर यादव बनकर की छठवीं शादी, ऐसे हुआ खुलासा

पटना: बिहार के पूर्णिया से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां हाथ में कलावा, गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और नाम मोहम्मद जियारूल। जियारूल ने हिन्दू बनकर एक विधवा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने के बाद जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। 

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि मोहम्मद जियारूल ने नाम बदलकर छह शादी की। लेकिन अब वह पकड़ में आ गया है। लड़की का आरोप है कि आरोपी का असली चेहरा तब उसके सामने आया, जब वह ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण की कोशिश करने लगा।

इस मामले की भनक हिंदू संगठन के लोगों को चला तो मुस्लिम युवक की बहुत पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। 

सबसे बड़ी बात यह है कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली या दूसरी नहीं बल्कि सातवीं शादी थी। इस घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, मगर कोरोना काल में पति की मौत हो गई थी। 

उसके बाद धीरे -धीरे सबकुछ ठीक हुआ और घर काम करने के लिए शंकर यादव नाम का राजमिस्त्री आया था। उस राजमिस्त्री ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता के घरवालों ने भी 2 छोटे-छोटे बच्चों को देखते हुए शादी की इजाजत दे दी। 

इसके बाद मेला ग्राउंड शिव मंदिर में 5 महीने पहले ही दोनों की शादी करा दी गई। पीड़िता के अनुसार 2 महीने बाद जब शंकर यादव अपने घर बरसोनी के तमोट ले गया तो घर में सभी लोगों को मुस्लिम कपड़े में देखकर वह चौंक गई। 

इसके बाद उसे पता चला जिस शंकर यादव से उसने शादी की है, दरअसल, वह मोहम्मद जियारूल है। महिला ने बताया कि युवक के घर वाले चुपचाप उसे साथ रहने के लिए दबाब डालने लगे और आपत्तिजनक वस्तु खिलाने की कोशिश की। 

महिला ने बताया कि उसका पति भी चाहता था कि वह धर्म परिवर्तन कर ले। इतना ही नहीं महिला के नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। जब इस बात की भनक पड़ोसियों को लगी तो लोगों ने पास में चल रहे आरएसएस के शाखा में शामिल लोगों को इसकी जानकारी दी। 

इसके बाद हिंदू संगठनों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची युवक को हिरासत में ले लिया गया। सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि युवक के पास शंकर यादव और मो.जियारूल नाम के 2 आधार कार्ड बरामद किये गए हैं। 

पूछताछ में युवक ने अब तक 4 शादी की बात कबूल की है। उसने बताया कि दो पत्नियों को उसने तलाक दे दिया है। वहीं पूरे मामले को लेकर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर मामले को सही पाया गया है। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवक ने फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया है इसकी जांच चल रही है।

Web Title: The latest case of love jihad is from Bihar, Mohammad Ziyarul got married for the sixth time by posing as Shankar Yadav, this is how it was revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे