आईफोन खरीदने की सनक, 12वीं कक्षा के छात्र ने एटीएम मशीन तोड़कर धन चुराने का प्रयास किया

By भाषा | Updated: January 7, 2020 20:49 IST2020-01-07T20:49:23+5:302020-01-07T20:49:23+5:30

दादरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को रेलवे रोड़ के पास स्थित ओरिएंटल बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही थी।

The craze of buying an iPhone, a student of class 12 tries to steal money by breaking an ATM machine | आईफोन खरीदने की सनक, 12वीं कक्षा के छात्र ने एटीएम मशीन तोड़कर धन चुराने का प्रयास किया

पुलिस ने आरोपी के पास से एटीएम तोड़ने के लिए प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी व एक चाकू भी बरामद किया है।

Highlightsछात्र बीती रात दादरी में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी मारकर तोड़ रहा था, तभी इसकी गिरफ्तारी हुई।उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार छात्र ने बताया कि वह आईफोन खरीदना चाह रहा था।

कीमती आईफोन खरीदने के लिए 12वीं कक्षा के छात्र ने कथित रूप से एटीएम मशीन तोड़कर धन चुराने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दादरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को रेलवे रोड़ के पास स्थित ओरिएंटल बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही थी।

उन्होंने बताया, “पुलिस ने 12वीं कक्षा के छात्र अनुराग को गिरफ्तार किया है। यह छात्र बीती रात दादरी में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी मारकर तोड़ रहा था, तभी इसकी गिरफ्तारी हुई।” उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार छात्र ने बताया कि वह आईफोन खरीदना चाह रहा था और इसलिए उसने कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एटीएम तोड़ने के लिए प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी व एक चाकू भी बरामद किया है।

Web Title: The craze of buying an iPhone, a student of class 12 tries to steal money by breaking an ATM machine

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे