लड़के का आरोप ‘जय श्री राम’ न कहने पर जलाया, पुलिस ने बयान बदलने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: July 30, 2019 04:36 IST2019-07-30T04:36:13+5:302019-07-30T04:36:13+5:30

पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गई और खालिद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी अस्पताल भेजा गया है।

The boy burnt the charge of saying 'Jai Shri Ram', the police accused of changing the statement | लड़के का आरोप ‘जय श्री राम’ न कहने पर जलाया, पुलिस ने बयान बदलने का आरोप लगाया

लड़के का आरोप ‘जय श्री राम’ न कहने पर जलाया, पुलिस ने बयान बदलने का आरोप लगाया

चंदौली जिले में एक मुस्लिम लड़के ने आरोप लगाया है कि 'जय श्री राम' न कहने पर चार लोगों ने उसे जला दिया जबकि पुलिस का दावा है कि यह लड़का अपना बयान बार-बार बदल रहा है। जिले के सैयदराजा इलाके के मोहम्मद खालिद (17) ने दावा किया कि चार लोगों ने उसका अपहरण किया और रविवार को उसके ऊपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी।

पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गई और खालिद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी अस्पताल भेजा गया है। लड़का करीब पचास प्रतिशत जल गया है और उसने दावा किया है कि ‘जय श्री राम’ न कहने पर उसे जलाया गया।

हालांकि, चंदौली के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लड़के के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह तीन बार अपना बयान बदल चुका है। सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस ने जब जिला अस्पताल में लड़के का बयान लिया तो वह विरोधाभासी बयान दे रहा। उसने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग बयान दिया, ऐसा लगता है कि वह किसी के कहने पर अपना बयान बार-बार बदल रहा है।''

उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जो लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: The boy burnt the charge of saying 'Jai Shri Ram', the police accused of changing the statement

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे