Thane Police: घर में रह रहा था राक्षस!, माता-पिता नहीं थे घर पर, मौका देख किया छेड़छाड़, 8 वर्षीय बच्ची अलमारी में रख रही थी खिलौना...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2024 14:54 IST2024-09-07T14:53:46+5:302024-09-07T14:54:41+5:30

आरोपी रमेश मुरलीधर यादव पीड़िता के घर रहने आया था। जब बच्ची अपना खिलौना अलमारी में रख रही थी, उस दौरान आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ।

Thane Police 8 year old girl keeping toys cupboard accused Ramesh Muralidhar Yadav molested her UP resident come live victim's house | Thane Police: घर में रह रहा था राक्षस!, माता-पिता नहीं थे घर पर, मौका देख किया छेड़छाड़, 8 वर्षीय बच्ची अलमारी में रख रही थी खिलौना...

सांकेतिक फोटो

Highlightsलड़की ने बाद में अपने माता-पिता को इस बारे में बताया।स्थानीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने आठ वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकार ने बताया कि यह घटना 19 अगस्त को कल्याण के नांदिवली गांव में घटी और पीड़िता के परिजनों ने 48 वर्षीय आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कोल्हेवाडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “आरोपी रमेश मुरलीधर यादव पीड़िता के घर रहने आया था। जब बच्ची अपना खिलौना अलमारी में रख रही थी, उस दौरान आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ।

लड़की ने बाद में अपने माता-पिता को इस बारे में बताया।” अधिकारी के मुताबिक, परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बाद में स्थानीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

Web Title: Thane Police 8 year old girl keeping toys cupboard accused Ramesh Muralidhar Yadav molested her UP resident come live victim's house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे