Thane: बस मोबाइल देखो और पढ़ाई मत करो?, मां ने डांटा तो 15 साल की बेटी घर से भागी, मोटागांव पुल से खाड़ी में कूदी, 9 दिन बाद नाले से शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 13:42 IST2024-12-16T13:41:13+5:302024-12-16T13:42:28+5:30

पुलिस के अनुसार उसकी मां ने पांच दिसंबर को उसे मोबाइल फोन पर ज्यादा समय नहीं बिताने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा।

Thane mobile studies mother scolded 15 year old daughter ran away home jumped creek from Motagaon bridge found dead in drain after 9 days | Thane: बस मोबाइल देखो और पढ़ाई मत करो?, मां ने डांटा तो 15 साल की बेटी घर से भागी, मोटागांव पुल से खाड़ी में कूदी, 9 दिन बाद नाले से शव बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsविष्णु नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि बाद में लड़की गुस्से में घर से निकल गई। परिवार के सदस्यों ने अगले दिन स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज की।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में इस महीने की शुरुआत में अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकली 15 वर्षीय एक लड़की नौ दिनों बाद एक नाले में मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मोबाइल फोन पर बहुत अधिक समय बिताने के कारण लड़की की मां ने उसे डांटा था जिसके कारण वह घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस के मुताबिक लड़की अपने परिवार के साथ यहां डोंबिवली इलाके में रहती थी। पुलिस के अनुसार उसकी मां ने पांच दिसंबर को उसे मोबाइल फोन पर ज्यादा समय नहीं बिताने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा।

विष्णु नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि बाद में लड़की गुस्से में घर से निकल गई। उन्होंने बताया कि उसे नहीं ढूंढ पाने पर उसके परिवार के सदस्यों ने अगले दिन स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद अपहरण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि पांच दिसंबर को एक लड़की डोंबिवली के मोटागांव पुल से खाड़ी में कूद गई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को एक शव नाले में मिला और उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी पहचान की। पुलिस ने बताया कि शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की की मौत की जांच की जा रही है।

Web Title: Thane mobile studies mother scolded 15 year old daughter ran away home jumped creek from Motagaon bridge found dead in drain after 9 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे