Thane Kasara Ghat: लोहे ‘बैरियर’ से टकराकर 200 फुट गहरी खाई में गिरा टैंकर, 5 की मौत और 4 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 11:26 IST2024-08-19T11:24:18+5:302024-08-19T11:26:49+5:30

Thane Kasara Ghat: शाहपुर उपखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मिलिंद शिंदे ने बताया, ‘‘टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

Thane Kasara Ghat Tanker collides iron barrier and falls into 200 feet deep gorge, 5 killed and 4 injured | Thane Kasara Ghat: लोहे ‘बैरियर’ से टकराकर 200 फुट गहरी खाई में गिरा टैंकर, 5 की मौत और 4 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस अधिकारी के मुताबिक पांचों मृतक और चार घायल मुंबई जाने के लिए टैंकर पर सवार हुए थे।पांच वर्षीय बच्चे समेत सभी घायलों को उपचार के लिए गोटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टैंकर नासिक जिले के सिन्नर से मुंबई की ओर जा रहा था।

Thane Kasara Ghat: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कसारा घाट पहाड़ी क्षेत्र में एक दूध का टैंकर 200 फुट गहरी घाटी में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार अपराह्न करीब तीन बजे तेज गति से आ रहा टैंकर लोहे के एक ‘बैरियर’ से टकराकर 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा। शाहपुर उपखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मिलिंद शिंदे ने बताया, ‘‘टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पांचों मृतक और चार घायल मुंबई जाने के लिए टैंकर पर सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि पांच वर्षीय बच्चे समेत सभी घायलों को उपचार के लिए गोटी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दूध टैंकर के घाटी में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई थी।''

उन्होंने बताया कि टैंकर नासिक जिले के सिन्नर से मुंबई की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि बचाव एवं आपदा प्रबंधन दल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और भारी बारिश के बीच रस्सियों के सहारे घायलों और शवों को घाटी से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि घायलों को निजी एंबुलेंस से घोटी गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Web Title: Thane Kasara Ghat Tanker collides iron barrier and falls into 200 feet deep gorge, 5 killed and 4 injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे