Thane Crime: प्यार को ठुकराया?, पड़ोसी राजू महेंद्र सिंह ने 23 वर्षीय महिला की घर में घुसा और रसोई घर में चाकू से तब तक वार करता रहा जब तक..., बहन को भी मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2024 15:28 IST2024-10-29T15:26:48+5:302024-10-29T15:28:40+5:30

Thane Crime: मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (हत्या), 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में जबरन प्रवेश) और भारतीय न्याय संहिता तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Thane Crime Love rejected knife murder Neighbor Raju Mahendra Singh enter house 23-year-old woman kept stabbing knife kitchen until also killed her sister | Thane Crime: प्यार को ठुकराया?, पड़ोसी राजू महेंद्र सिंह ने 23 वर्षीय महिला की घर में घुसा और रसोई घर में चाकू से तब तक वार करता रहा जब तक..., बहन को भी मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता ने आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।तब तक वार करता रहा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई। आरोपी मौके से फरार हो गया है।

Thane Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने अपने प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर 23 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसकी बहन को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की सुबह भिवंडी के भदवड़ गांव में हुई। शांति नगर थाने के निरीक्षक अतुल अदुरकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले महिला और आरोपी राजू महेंद्र सिंह (24) एक-दूसरे के पड़ोसी थे, जिस कारण महिला उसे जानती थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

जिससे वह नाराज था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्वाह्न 11:15 बजे महिला के घर में घुसा और रसोई घर के चाकू से उस पर तब तक वार करता रहा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गई। उन्होंने बताया कि महिला को बचाने आई उसकी बहन पर भी व्यक्ति ने हमला किया जिससे वह घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को भिवंडी के सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (हत्या), 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में जबरन प्रवेश) और भारतीय न्याय संहिता तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Web Title: Thane Crime Love rejected knife murder Neighbor Raju Mahendra Singh enter house 23-year-old woman kept stabbing knife kitchen until also killed her sister

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे