तेलंगानाः IPS बनने के बाद बदल गए पति के तेवर, पत्नी ने सुनाई आपबीती, दर्ज कराई FIR 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2019 10:42 IST2019-10-30T10:42:02+5:302019-10-30T10:42:02+5:30

प्रेमिका से की शादी लेकिन IPS ऑफिसर बनने के बाद बदल गए तेवर। अब पत्नी पर बना रहा तलाक देने का दबाव। जानें क्या है पूरा मामला...

Telangana woman files case against IPS husband, says he changed after clearing UPSC Exam | तेलंगानाः IPS बनने के बाद बदल गए पति के तेवर, पत्नी ने सुनाई आपबीती, दर्ज कराई FIR 

तेलंगानाः IPS बनने के बाद बदल गए पति के तेवर, पत्नी ने सुनाई आपबीती, दर्ज कराई FIR 

Highlightsइस साल जब महेश्वर का चयन यूपीएससी में हो गया तो दोनों के रिश्ते में दूरियां बनने लगी।पत्नी पर तलाक देने का दबाव बनाने लगा जिससे वो किसी दूसरी महिला से शादी कर सके।

तेलंगाना के एक युवा आईपीएस अधिकारी पर शोषण और मारपीट के आरोप लगे हैं। आईपीएस की बीवी ने कहा कि उसका 28 वर्षीय पति तलाक देने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़ित महिला भावना ने पुलिस को बताया कि वो और कोक्कंती महेश्वर रेड्डी कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। पिछले साल फरवरी में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन इस साल जब महेश्वर का चयन यूपीएससी में हो गया तो दोनों के रिश्ते में दूरियां बनने लगी।

जवाहर नगर पुलिस इंस्पेक्टर भिक्षापति राव ने पीड़िता भावना के बयान के आधार पर बताया, 'यूपीएससी की परीक्षा में 126वीं रैंक हासिल करने के बाद आईपीएस रेड्डी ने अपना दिमाग बदल लिया।' भावना ने कहा, 'जब से उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ है, वो मुझपर तलाक देने का दबाव बनाने लगा जिससे वो किसी दूसरी महिला से शादी कर सके।'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भावना ने बताया कि उसके पति ने अभी तक हमारी शादी के बारे में अपने पैरेंट्स को नहीं बताया। आईपीएस बनने के बाद उसके पैरेंट्स शादी का प्रस्ताव लाने लगे तो ये सुनकर मैं चौंक गई। भावना ने कहा कि उसने पहली शिकायत अगस्त में दर्ज कराई थी।

उसी दौरान भावना ने अपना पहला ट्विटर अकाउंट बनाया। जब पुलिस ने उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की तो उसने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बतानी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस कमिश्नर महेश मुरलीधर ने इसबात से इनकार किया है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। सोमवार को ट्रेनी आईपीएस के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसमें 498 ए, 506 और एससी एसटी एक्ट शामिल है।

Web Title: Telangana woman files case against IPS husband, says he changed after clearing UPSC Exam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे