तेलंगाना: वेश्यालय में डॉक्टर लगाता था हर्मोन की सुई ताकि लड़कियां जल्दी बड़ी हो जाएं, 11 नाबालिग छुड़ाईं

By भाषा | Updated: August 1, 2018 11:45 IST2018-08-01T08:29:18+5:302018-08-01T11:45:33+5:30

तेलंगना में वेश्यालय चलाने वाले लड़कियों को डेढ़ लाख में खरीदते थे। इसके बाद उन्हें हार्मोन की सुई लगाकर बड़ी करते, फिर उनसे देह व्यापार कराते। इसका पता एक टीम को चला, उसके बाद-

Telangana sex racket busted 11 minor girl rescued | तेलंगाना: वेश्यालय में डॉक्टर लगाता था हर्मोन की सुई ताकि लड़कियां जल्दी बड़ी हो जाएं, 11 नाबालिग छुड़ाईं

तेलंगाना: वेश्यालय में डॉक्टर लगाता था हर्मोन की सुई ताकि लड़कियां जल्दी बड़ी हो जाएं, 11 नाबालिग छुड़ाईं

हैदराबाद, 1 अगस्त: तेलंगाना के एक शहर में एक वेश्यालय से ग्यारह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है और इस संदर्भ में छह महिलाओं समेत आठ तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और समेकिल बाल विकास सेवाओं की एक संयुक्त टीम ने कल यादद्रि भोंगिर जिले के यादागिरिगुट्टा में वेश्यालयों पर छापा मारा। उसने सात से 10 साल उम्र की 11 लड़कियों को मुक्त कराया और तस्करों को गिरफ्तार किया। 

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि तस्कर एजेंट के माध्यम से गरीब परिवारों से इन बच्चियों को खरीदते हैं और वे हर लड़की के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करते हैं।

आयुक्त के अनुसार तत्पश्चात लड़कियों को वेश्यालय भेजा जाता है और वहां उन्हें यौवनास्था तक रखा जाता है। तस्कर एक डॉक्टर को रखते हैं जो इन बच्चियों को हार्मोन का इंजेक्शन देता है ताकि वे जल्द बड़ी हो जाएं। 

भागवत ने बताया कि मुक्त करायी गयी सभी लड़कियों को बालिका गृह भेज दिया गया है। तस्करों के खिलाफ भादसं एवं पोक्सो की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Telangana sex racket busted 11 minor girl rescued

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे