तेलंगाना के दुखी करने वाली खबरे सामने आई है। यहां आठवीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि छात्र ने खुदकुशी क्लास मॉनिटर का चुनाव हारने के बाद की। पुलिस के मुताबिक तेलंगाना के भोंगिर स्थित स्कूल में क्लास मॉनिटर का चुनाव हुआ था, जिसमें छात्र हार गया था। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया है।
पुलिस के मुताबिक छात्र का नाम चरण है। 19 जुलाई को छात्र का शव रमन्नापेट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। डीसीपी रेड्डी के मुताबिक, "गुरुवार देर रात हमें 13 वर्षीय छात्र चरण के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा मिली थी। जिसके बाद हमने फौरन लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।''
पुलिस जांच के दौरान ही छात्र का शव रमन्नापेट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि छात्र के माता-पिता स्कूल के खिलाफ शिकायत करते हैं तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।