नौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी के चुंगल से भाग पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को बताई दर्दनाक आपबीती

By धीरेंद्र जैन | Updated: January 8, 2020 02:03 IST2020-01-08T02:03:12+5:302020-01-08T02:03:12+5:30

आरोपी ने उसकी मां को कुछ रुपए भी दिये थे। यह घटना मार्च 2018 की है। इसके बाद चन्द्रशेखर (आरोपी) और उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगे।

Teenager raped by pretending to get a job delhi police lodge complaint | नौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी के चुंगल से भाग पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को बताई दर्दनाक आपबीती

नौकरी दिलाने का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी के चुंगल से भाग पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को बताई दर्दनाक आपबीती

Highlightsपीड़िता जब वह रेलवे स्टेशन पर घूम रही थी तो एक युवक ने उसकी मदद की और महिला संगठन पहुंचाया।महिला संगठन ने दो दिन अपने पास रखने के बाद उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची।

दिल्ली से किशोरी का काम दिलाने का झांसा देकर जयपुर लाने और बाद में उसके साथ दुष्कर्म एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता किसी प्रकार उसके चंगुल ने निकल भागी और एक युवक को अपनी आपबीती सुनाई। युवक उसे महिला संगठन ले गया और संगठन के लोगों ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को की। पुलिस द्वारा जीरो नंबरी एफआईआर बनाकर जयपुर भेजी जिस पर वैशाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार नई दिल्ली की 16 साल की एक किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कुछ सालों पहले उसके पिता की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन सौतेले पिता की भी मौत हो गई। इसके बाद से उसकी मां की हालत खराब रहने लगी और खाने के लाले पड़ने लगे। इसी दौरान मां का परिचित चंद्रशेखर उनके घर आया और उसके काम और पढ़ाई के बहाने जयपुर ले आया। 

आरोपी ने उसकी मां को कुछ रुपए भी दिये थे। यह घटना मार्च 2018 की है। इसके बाद चन्द्रशेखर और उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगे। एक दिन चाय के बहाने उसे कमरे में बुलाकर चन्द्रशेखर ने उससे बलात्कार किया। घटना की जानकारी आरोपी की पत्नी को भी थी। इसके बाद किशोरी को एक कमरे में बंद कर दिया और इस बारे में किसी को बताने पर मां को मारने की धमकी दी गई।

किसी प्रकार वह चन्द्रशेखर के घर से भाग निकली। जब वह रेलवे स्टेशन पर घूम रही थी तो एक युवक ने उसकी मदद की और महिला संगठन पहुंचाया। महिला संगठन ने दो दिन अपने पास रखने के बाद उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची।

Web Title: Teenager raped by pretending to get a job delhi police lodge complaint

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे