ठळक मुद्देपुलिस ने बताया कि उसकी मां ने आरोप लगाया कि लड़की से सोमवार को बलात्कार किया गया था।रेप के अगले दिन पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने गांव के दो लोगों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने के बाद 15 वर्षीय लड़की ने मंगलवार को यहां अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि उसकी मां ने आरोप लगाया कि लड़की से सोमवार को बलात्कार किया गया था और उसने मंगलवार को सुबह अपनी बहन को घटना के बारे में बताया तथा बाद में फांसी लगा ली।
थाना प्रभारी अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस आरोपी का पता लगा रही है जो अभी फरार है।