टारजन स्टार की पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोद कर की गई हत्या, बेटे को पुलिस ने मारी गोली, जानें पूरा माजरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 17, 2019 14:46 IST2019-10-17T14:46:40+5:302019-10-17T14:46:40+5:30

टीवी फेमस सीरीज टारजन स्टार रॉन इली और मिस फ्लोरिडा वैलेरी लुंडीन की शादी के 35 साल हो चुके हैं। इनके तीन बच्चे भी हैं। रॉन इली को 1966 में आई टारजन टीवी सीरिज के लिए जाना जाता है। 

Tarzan star Ron Ely wife stabbed to death by their son, police shoot accused | टारजन स्टार की पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोद कर की गई हत्या, बेटे को पुलिस ने मारी गोली, जानें पूरा माजरा

टारजन स्टार की पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोद कर की गई हत्या, बेटे को पुलिस ने मारी गोली, जानें पूरा माजरा

Highlightsमां की हत्या करने के बाद कैमरन एली ने ही पुलिस को फोन कर मौत की सूचना दी। पुलिस से भागने की कोशिश कर रहे कैमरन एली को गोली मार दी गई। 

फेमस टीवी सीरीज टारजन के एक्टर रॉन इली ( Ron Ely) की पत्नी व मिस फ्लोरिडा वैलेरी लुंडीन (Valerie Lundeen) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप रॉन इली और लुंडीन के बेटे पर है। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 62 वर्षीय लुंडीन की हत्या के मामले में घटना स्थल पर पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गोली मार दी है। आरोपी बेटे ने लुंडीन की हत्या कई बार चाकूओं के गोदकर की है। इस हमले में 81 वर्षीय एक्टर रॉन इली को भी चोटें आई हैं, जह वह अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहे थे। 

रिपोर्ट के मुताबिक घटना 15 अक्टूबर की है। लुंडीन अपने कैलिफोर्निया के घर संता बारबरा में करीब रात आठ बजे मृत अवस्था में पाई गई थी। 

16 अक्टूबर को अगले दिन जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना में रॉन इली और वैलेरी लुंडीन के बेटे कैमरन एली ( Cameron Ely) का हाथ था। पुलिस की टीम सूचना पाकर एक्टर के घर जांच के लिए गई तभी पुलिस से भागने की कोशिश कर रहे कैमरन एली को गोली मार दी गई। 

मां की हत्या करने के बाद कैमरन एली ने ही पुलिस को फोन कर मौत की सूचना दी। पुलिस के आने के बाद कैमरन एली ने रोने का ड्रामा करते हुए मां की हत्या का आरोप पिता रॉन पर लगाया। 

रॉन इली और वैलेरी लुंडीन के शादी के 35 साल हो चुके है। इनके तीन बच्चे भी हैं। रॉन इली को 1966 में आई टारजन टीवी सीरिज के लिए जाना जाता है। 

Web Title: Tarzan star Ron Ely wife stabbed to death by their son, police shoot accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे