VIDEO: सड़क पर गुजर रही थी गाड़ियां, अचानक ट्रक के नीचे कूदा शख्स; हुई दर्दनाक मौत
By अंजली चौहान | Updated: July 18, 2025 14:32 IST2025-07-18T14:31:52+5:302025-07-18T14:32:54+5:30
Surat Video Viral: गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने चलते ट्रक के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना 14 जुलाई को पुना पाटिया मार्केट के पास हुई।

VIDEO: सड़क पर गुजर रही थी गाड़ियां, अचानक ट्रक के नीचे कूदा शख्स; हुई दर्दनाक मौत
Surat Video Viral: गुजरात के सूरत शहर में एक शख्स ने दर्दनाक रूप से अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ा शख्स अचानक एक ट्रक के नीचे आ गया और उसकी जान चली गई।
14 जुलाई को पुना पाटिया मार्केट के पास हुई यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक के पास खड़ा एक व्यक्ति अचानक एक ट्रक की ओर बढ़ा और उसके नीचे आ गया। जैसे ही ट्रक का पिछला टायर उस व्यक्ति के ऊपर से गुजरा, वह हिला तक नहीं। कुछ राहगीर उसकी ओर दौड़े।
व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय नीलेश भावेशभाई वाघमाशी के रूप में हुई है। यह घटना सूरत के पुनागाम इलाके में एक चाय की दुकान के पास हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम उठाने से कुछ क्षण पहले, वाघमाशी ने अपनी बाइक चाय की दुकान के पास खड़ी की और अपनी बहन के ससुर को मावा खरीदने भेज दिया।
સુરતમાં યુવક આપઘાતના હચમચાવી દેતા CCTV
— Priykant Journalist (@Priykantnews) July 18, 2025
પુણા પાટિયા પાસે યુવકે પાંચ દિવસ પહેલા કર્યો હતો આપઘાત
ટ્રક નીચે પડતું મૂકી આપઘાત કર્યો હોવાના CCTV#Surat#ViralVideo#Puna#Truck#Accident#CCTVVideo#CCTV#Gujarat@sanskar_sojitrapic.twitter.com/g43Ntvh7Xv
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मूल रूप से अमरेली जिले के एक गाँव का रहने वाला था। रिपोर्ट के अनुसार, वाघमाशी अपने भाई के साथ कई सालों से एक कपड़ा कारखाने में काम कर रहा था।
पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है। वाघमाशी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।