प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज शख्स ने प्रथम वर्ष की छात्रा को गला काटकर मार डाला, नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की, रिश्तेदार और भाई को किया घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2022 17:37 IST2022-02-13T17:36:19+5:302022-02-13T17:37:10+5:30

पुलिस उपाधीक्षक बीके वनार ने रविवार को बताया कि फेनिल गोयानी को सूरत के समीप कामरेज इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने गरिश्मा वेकरिया (21) की हत्या कर दी थी

Surat Anger refus love proposal first year student killed slitt her throat attempted suicide her vein injuring relative and brother | प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज शख्स ने प्रथम वर्ष की छात्रा को गला काटकर मार डाला, नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की, रिश्तेदार और भाई को किया घायल

लड़की के एक रिश्तेदार ने गोयानी को डांट लगायी और उसे लड़की से दूर रहने को कहा।

Highlightsप्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। आरोपी और पीड़िता स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। कॉलेज छात्रा से प्रेम संबंध बनाना चाहता था।

सूरतः गुजरात के सूरत शहर में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश करने से पहले कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके एक रिश्तेदार और भाई को घायल कर दिया।

 

पुलिस उपाधीक्षक बीके वनार ने रविवार को बताया कि फेनिल गोयानी को सूरत के समीप कामरेज इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने गरिश्मा वेकरिया (21) की हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी और पीड़िता स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। वह कॉलेज छात्रा से प्रेम संबंध बनाना चाहता था लेकिन उसने और उसके परिजन ने इससे इनकार कर दिया था। शनिवार को शाम करीब छह बजे लड़की के एक रिश्तेदार ने गोयानी को डांट लगायी और उसे लड़की से दूर रहने को कहा।’’

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, ‘‘जब गोयानी लड़की से मिलने के लिए बढ़ा तो उसके रिश्तेदार ने उसे रोकने की कोशिश की और आरोपी ने उसके पेट में छुरा घोंप दिया। जब लड़की और उसका भाई बाहर आए तो गोयानी ने लड़की का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद उसने उसके भाई को भी घायल कर दिया तथा अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की।’’ अधिकारी ने बताया कि गोयानी ने जहर खाने की भी कोशिश। उसे हत्या तथा आत्महत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसका इलाज चल रहा है। 

Web Title: Surat Anger refus love proposal first year student killed slitt her throat attempted suicide her vein injuring relative and brother

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे