बलात्कार के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिलेगी गिरफ्तारी से राहत

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 27, 2019 11:29 AM2019-05-27T11:29:35+5:302019-05-27T11:29:35+5:30

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अतुल राय पर एक छात्रा ने दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाए हैं। गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए अतुल राय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Supreme Court dismisses the petition filed by Atul Rai Ghoshi PC winner | बलात्कार के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिलेगी गिरफ्तारी से राहत

बलात्कार के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिलेगी गिरफ्तारी से राहत

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की घोसी संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के अतुल कुमार ने 573829 वोटों के साथ जीत हासिल की। चुनाव प्रचार के दौरान अतुल फरार चल रहे थे। उनके प्रचार का जिम्मा संगठन ने उठाया।

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार समेत कई मामलों में आरोपी नवनिर्वाचित सांसद को गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार कर दिया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर उनकी याचिका खारिज कर दी गई। घोसी संसदीय सीट से सपा-बसपा के विजयी प्रत्याशी अतुल राय इस वक्त फरार चल रहे हैं। उन पर बलात्कार, अपहरण समेत कई मामले चल रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए राय ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

अतुल राय पर गंभीर आरोप

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अतुल राय पर एक छात्रा ने दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाए हैं। गाजीपुर की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक अतुल राय ने पत्नी  से मिलाने के बहाने लंका के अपने फ्लैट में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे से बनाए वीडियो की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और लगातार शोषण किया। 

अतुल राय ने आरोपों को नकारते हुए युवती पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। अतुल राय की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।

बिना प्रचार के दर्ज की धमाकेदार जीत

लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की घोसी संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के अतुल कुमार ने 573829 वोटों के साथ जीत हासिल की। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के हरिनारायण 451261 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान अतुल फरार चल रहे थे। उनके प्रचार का जिम्मा संगठन ने उठाया।

Web Title: Supreme Court dismisses the petition filed by Atul Rai Ghoshi PC winner