सुलतानपुरः आसिफ पर 500000 रुपये का कर्ज, चुकाने के लिए 11 साल के ओसामा का अपहरण कर मांगी फिरौती?, पैसा नहीं दिया तो गला दबाकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2024 18:57 IST2024-11-27T18:56:42+5:302024-11-27T18:57:59+5:30

Sultanpur: पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने अपना कर्ज चुकाने के लिये लड़के का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

Sultanpur Asif loan Rs 500000 repay kidnapped 11 year old Osama demanded ransom not give money strangulated him to death up police | सुलतानपुरः आसिफ पर 500000 रुपये का कर्ज, चुकाने के लिए 11 साल के ओसामा का अपहरण कर मांगी फिरौती?, पैसा नहीं दिया तो गला दबाकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsशहर कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बुधवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में हुई।किसी ने फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।सुबह ओसामा का शव उसके घर के सामने रहने वाले आसिफ के घर में मिला।

Sultanpur:उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में फिरौती के लिये पड़ोसी द्वारा 11 साल के एक लड़के की कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने अपना कर्ज चुकाने के लिये लड़के का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

शहर कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बुधवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि मोहम्मद शकील नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसका 11 वर्षीय बेटा ओसामा सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में किसी ने फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक सुबह ओसामा का शव उसके घर के सामने रहने वाले आसिफ के घर में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि आसिफ पर पांच लाख रुपये का कर्ज था जिसे चुकाने के लिये उसने ओसामा का अपहरण कर फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Sultanpur Asif loan Rs 500000 repay kidnapped 11 year old Osama demanded ransom not give money strangulated him to death up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे