15 वर्षीय किशोरी से उप निरीक्षक ने किया यौन उत्पीड़न, 50000 रुपये के लिए सगी मां और रिश्तेदार ने दिया साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2021 21:27 IST2021-06-25T21:24:26+5:302021-06-25T21:27:58+5:30

किशोरी की मां और उसकी एक रिश्तेदार को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

Sub-inspector sexually assaulted 15-yearold teenager girl's mother and relative were arrested | 15 वर्षीय किशोरी से उप निरीक्षक ने किया यौन उत्पीड़न, 50000 रुपये के लिए सगी मां और रिश्तेदार ने दिया साथ

पुलिसकर्मी से ‘50,000 रुपये’ मिले हैं और उन्होंने उसे "सहयोग" करने के लिए कहा। 

Highlights एसआई को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उकसाने सहित अन्य अपराधों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।एक साल तक उसका बार-बार यौन शोषण एवं उत्पीड़न किया।

चेन्नईः चेन्नई में एक उपनिरीक्षक (38) को 15 वर्षीय एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि किशोरी की मां और उसकी एक रिश्तेदार को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तारी के बाद एसआई को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि किशोरी की मां और एक अन्य रिश्तेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें उकसाने सहित अन्य अपराधों के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, एसआई ने पिछले साल किशोरी की मां से दोस्ती करने के बाद उसके घर जाना शुरू किया था। शिकायत के अनुसार पुलिसकर्मी ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया, लड़की को गलत तरीके से छुआ, उसे गले लगाया और करीब एक साल तक उसका बार-बार यौन शोषण एवं उत्पीड़न किया।

शिकायत के अनुसार पुलिसकर्मी ने किशोरी की मां के सामने भी उसका उत्पीड़न किया। शिकायत के अनुसार जब किशोर ने इसका विरोध किया, तो उसकी मां और उसकी रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें पुलिसकर्मी से ‘50,000 रुपये’ मिले हैं और उन्होंने उसे "सहयोग" करने के लिए कहा। 
 

Web Title: Sub-inspector sexually assaulted 15-yearold teenager girl's mother and relative were arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे