लाइव न्यूज़ :

सत्य साईं में मृत मिली छात्रा, परिजन लगा रहे हैं रेप और हत्या का आरोप, पुलिस ने कहा आत्महत्या

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 7, 2022 15:09 IST

आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा कस्बे में पुलिस ने रहस्यमय परिस्थितियों में एक छात्रा की लाश बरामद की है। छात्रा के परिजन रेप और हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से मामले को आत्महत्या बता रही है।

Open in App
ठळक मुद्देआंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा कस्बे में छात्रा की मिली लाश छात्रा के परिजन रेप और हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस ने पेनुकोंडा अस्पताल में हुए छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद इसे आत्महत्या का मामला बता रही है

सत्य साईं: मृत मिली लड़की की लाश ने आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के पेनुकोंडा कस्बे में तनाव पैदा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 6 मई को सत्य साईं पुलिस ने रहस्यमय परिस्थितियों में एक छात्रा की लाश बरामद की।

परिवार वालों का आरोप है कि लड़की की हत्या से पहले उसके साथ रेप किया गा है, वहीं पुलिस के मुताबिक मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप या हत्या के सबूत नहीं मिले हैं।

जानकारी के के मुताबिक पेनुकोंडा अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने शव का पोस्टमार्ट किया लेकिन परिवार वालों के लगाये आरोपों के संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण पोस्टमार्टम में नहीं मिला है।

हालांकि, परिवारवालों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने पुलिस के कहने पर पीड़िता का वजाइनल स्वैब जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया है ताकि इस बात की वैज्ञानिक पुष्टि की जा सके कि कथित हत्या से पहले उसके साथ रेप हुआ था या नहीं।

मामले में जानकारी देते हुए धर्मावरम के डीएसपी रमाकांत ने बताया कि बीते गुरुवार को पीड़िता का शव उसके प्रेमी सादिक बाशा के फार्महाउस में लटका मिला था।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मृतका और सादिक बाशा के बीच बीते तीन साल से प्रेम था। तहकीकात में मिली जानकारी के मुताबित बीते 4 मई को सादिक ने मृतका को मिलने के लिए बुलाया था और उसे अपने खेत के शेड में ले गया।

सादिक ने बताया कि वो दो घंटे साथ में रहे और उसके बाद वो खाना लेने के लिए फार्म के बाहर चला गया। जब वो वापस लौटा तो देखा कि उसकी प्रेमिका फांसी से लटकी हुई थी। उसके बाद सादिक ने ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मामले की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका-ए-वारदात पर सादिक और पुलिस की मौजूदगी में आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ रेप किया गया है। पीड़िता के परिवार की मांग पर पुलिस ने शुक्रवार को दूसरी बार शव का पोस्टमार्टम कराया।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि सादिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ पहले रेप और बाद में उसकी हत्या की है। घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही सत्य साईं जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल देव सिंह भी फौरन अस्पताल पहुंचे।

जहां एसपी राहुल सिंह को मृतका के परिजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्या के मामले को आत्महत्या बताकर केस को क्लोज करना चाहती है औऱ साजिक को बचाना चाहती है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :मर्डर मिस्ट्रीहत्याक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो