शर्मनाकः सौतेले पिता के नौ बच्चों की मां बनी बेटी, रेप का आरोप

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 20, 2017 13:55 IST2017-12-20T12:51:48+5:302017-12-20T13:55:26+5:30

पिता के द्वारा बेटी के रेप के मामले में भारत के भी आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं...

stepfather raped and kidnaped her daughter for 19 years crime news hindi   | शर्मनाकः सौतेले पिता के नौ बच्चों की मां बनी बेटी, रेप का आरोप

stepfather

अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर से बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अमेरिका पुलिस ने एक 63 साल के शख्स को बेटी को बंधक बनाकर 19 साल तक शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बेटी का आरोप है कि उसके सौतेले पिता ने  19 साल तक बेसमेंट में उसे किडनैप कर रखा था। इन 19 सालों में पीड़िता 9 बार मां बनी। 

किसी तरह सौतेले पिता से चंगुल से भागने में हुई सफल

विदेशी वेबसाइट की मानें तो पीड़िता पिछले साल किसी तरह से कैद से निकलने में कामयाब हुई। कैद से निकलने के बाद वो सबसे पहले एम्बेसी पहुंची। यहां पहुंचकर उसने पुलिस को अपने सौतेले पिता की हैवानियत के बारे में बताया। 

इस बात की जानकारी ओकलामा सिटी में रहने वाले आरोपी हेनरी पीट को लगी तो वह फरार हो गया था। इसके बाद बीते दिन पुलिस ने मेक्सिको से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बेटी से की थी जबरन शादी

डेली मिरर के मुताबिक हेनरी पीट पीड़िता मैकगिनिस का उस समय से रेप कर रहा था जब मैकगिनिस 11 साल की थी। उस वक्त मैकगिनिस मां के साथ रहती थी, और उसका सौतेला पिता उसको डरा-धमकाकर रेप करने लगा था। इसके बाद आरोपी पीड़िता को किडनैप कर मेक्सिको ले गया, और जबरन शादी कर उसे बंधक बनाकर बेसमेंट में रखने लगा था। पिछले साल मैकगिनिस किसी तरह आरोपी सौतेले पिता उर्फ पति के चंगुल से भागने में सफल हुई और एम्बेसी पहुंचकर सारी घटना की जानकरी दी। इसके बाद अमेरिका पुलिस ने वहां से 9 बच्चों को आजाद करवाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। 

आरोपी को फेडरल ग्रांड ज्यूरी ने सौतेली बेटी को किडनैप करने और रेप के चार्ज में दोषी करार दिया है। इस मामले में आरोपी का कहना है कि उसने अपनी सौतेली बेटी से उसके मर्जी से शादी की थी। अब वह उसे फंसा रही है। 

पिता के रेप मामले भारत में भी कम नहीं

ऐसा नहीं है कि ऐसा मामला सिर्फ विदेशों में होता है। भारत में ऐसे मामले देखने को काफी मिलते हैं। अभी हाल ही में 4 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी में 14 साल की एक लड़की से उसके पिता ने कथित तौर पर बलात्कार किया। उसने लड़की को धमकाया भी। लड़की द्वारा अपनी मां को जानकारी देने के बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था। ये सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के बाकी हिस्सों में भी पिता-बेटी के रेप का क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 

2014 के क्राइम ब्रांच की एक रिपोर्ट के मुताबिक मासूम बेटियों से रेप के पूरे भारत में 8,904 मामले देखने को मिले थे। जिसमें तकरीबन 2 हजार मासूम बेटियों का रेप उनके पिता ने ही या घर के सदस्य ने ही किया था।

Web Title: stepfather raped and kidnaped her daughter for 19 years crime news hindi  

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे