दिल्ली के 8 साल बच्चे ने डेढ़ साल के मासूम की नाले में डुबोकर की हत्या, इस वजह से दिया घटना को अंजाम

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 30, 2019 11:31 IST2019-04-30T11:31:50+5:302019-04-30T11:31:50+5:30

दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि 8 वर्षीय बच्चे का बयान काउंसलरों की उपस्थिति में दर्ज किया गया था। 

south Delhi 8-year-old boy killed one-and-a-half-year old child due to‘revenge’ | दिल्ली के 8 साल बच्चे ने डेढ़ साल के मासूम की नाले में डुबोकर की हत्या, इस वजह से दिया घटना को अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनाबालिग बच्चे को आज (30 अप्रैल) को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।  दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक या डेढ़ साल के बच्चे को किसी छोटे से पानी के टैंक में डुबा कर मारा गया है।

दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एक आठ साल के बच्चे पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले एक या डेढ़ साल के बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी है। घटना शनिवार (27 अप्रैल की सुबह की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक या डेढ़ साल के बच्चे को किसी छोटे से पानी के टैंक में डुबा कर मारा गया है। पानी का टैंक घर के आस-पास का ही है। बच्चे का शव नाले के पास से पुलिस ने बरामद किया है।  

पुलिस का कहना है कि आठ साल के आरोपी बच्चे ने बदला लेने की भावना से एक या डेढ़ साल के बच्चे की कथित तौर पर हत्या की है। नाबालिग बच्चे को आज (30 अप्रैल) को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। 

आठ साल के बच्चे ने बताया बच्चे की बड़ी बहन की वजह से किया मर्डर 

आरोपी आठ साल के बच्चे ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि जिस बच्चे ( एक या डेढ़ साल का बच्चा) की उसने हत्या की उसकी वजह उसकी बड़ी बहन है। असल में मृतक बच्चे की बड़ी बहन ने आठ साल के आरोपी बच्चे के छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया था, जिससे वहजमीर पर गिर गया था। इस घटना के बाद से आरोपी काफी गुस्से में था। 

पुलिस के मुताबिक, उन्हें फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में एक कॉल आया कि एक डेढ़ साल का बच्चा गायब हो गया है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो घर के पास के नाले में बच्चे का शव मिला। 

मां और 10 साल की बड़ी बहन के साथ सो रहा था बच्चा

पुलिस के मुताबिक 27 अप्रैल तड़के डेढ़ साल के बच्चे को उस वक्त उसके घर की छत से आठ साल के बच्चे ने उठा लिया, जब वह अपनी मां और 10 साल की बड़ी बहन के साथ सो रहा था। चुपके से वह उसे वहां से उठा लाया और सीधे घर के पास नाले में ले जाकर उसे डुबो दिया। उसने उसे कई बार नाले में डुबोया। इसके बाद उसने ईंट और पत्थर से कई जगह वार किए। इसके बाद वह उसे वहीं फेंककर आ गया। 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार के मुताबिक, पुलिस को आठ साल के बच्चे पर तब शक गया जब उन्हें शव को खोजते वक्त पता चला कि एक आठ साल का बच्चा भी गायब है। हालांकि बाद में पुलिस को आठ साल का बच्चा और एक से डेढ़ साल के बच्चे का शव दोनों मिल गया। पुलिस को ये सारी बातें पूछताछ में आठ साल के बच्चे ने ही बताई है। 

दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि 8 वर्षीय बच्चे का बयान काउंसलरों की उपस्थिति में दर्ज किया गया था। 

Web Title: south Delhi 8-year-old boy killed one-and-a-half-year old child due to‘revenge’

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे