शाम को कमरे में ले गए और रात 10 बजे तक सामूहिक रेप?, फॉर्म भरने कॉलेज पहुंची थी छात्रा?, टीएमसी छात्र संगठन का सचिव है मुख्य आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 17:57 IST2025-06-27T17:56:47+5:302025-06-27T17:57:42+5:30

South Calcutta Law College: पुलिस ने बताया कि पीड़िता द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गोपनीय बयान प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी चल रही है।

South Calcutta Law College Took room evening gang raped till 10 pm student reach afternoon fill form Main accused secretary TMC student union | शाम को कमरे में ले गए और रात 10 बजे तक सामूहिक रेप?, फॉर्म भरने कॉलेज पहुंची थी छात्रा?, टीएमसी छात्र संगठन का सचिव है मुख्य आरोपी

file photo

Highlights प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई बलात्कार और हत्या की भयावह यादें ताजा कर दीं। कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि हालिया घटना का मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है।अलीपुर पुलिस एवं सत्र न्यायालय में आपराधिक मामलों का वकील है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक विधि महाविद्यालय (कॉलेज) की एक छात्रा के साथ संस्थान के भीतर कथित तौर पर एक पूर्व छात्र ने बलात्कार किया, जबकि दो वरिष्ठ छात्रों ने इस अपराध में मुख्य आरोपी की सहायता की। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गोपनीय बयान प्रस्तुत करने की प्रक्रिया भी चल रही है।

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई इस वीभत्स घटना ने पिछले साल अगस्त में शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई बलात्कार और हत्या की भयावह यादें ताजा कर दीं। कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि हालिया घटना का मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है और विडंबना यह है कि वह अलीपुर पुलिस एवं सत्र न्यायालय में आपराधिक मामलों का वकील है।

पुलिस ने पुष्टि की है कि दो अन्य आरोपी संस्थान के मौजूदा छात्र हैं और पीड़िता के वरिष्ठ हैं। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मुख्य आरोपी को हाल में 45 दिनों की अनुबंध अवधि के लिए संस्थान में अस्थायी गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था। मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया हैंडल से पता चला है कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का संगठन सचिव है। सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध मुख्य आरोपी की तस्वीरों में भी उसे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं के साथ देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि कथित सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न की यह घटना 25 जून की शाम को कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय के बगल में भूतल पर एक गार्ड के कमरे के अंदर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता कुछ लोगों द्वारा बुलाए जाने के बाद कुछ शैक्षणिक फॉर्म भरने के लिए दोपहर बाद कॉलेज पहुंची थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ कस्बा पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छात्रा को वहीं रुकने को कहा। शाम को छात्रा को कथित तौर पर कॉलेज के भूतल पर स्थित कमरे में ले जाया गया और आरोपियों ने रात करीब 10 बजे तक उसके साथ बलात्कार किया। हमने कमरे को सील कर दिया है, और हमारे फॉरेंसिक विशेषज्ञ जल्द ही सबूत इकट्ठा करने के लिए वहां पहुंचेंगे।’’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सामूहिक बलात्कार के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने उत्पीड़न की मोबाइल फुटेज अपने पास रख ली थी और धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी से बात की, तो वे इसे इंटरनेट पर डाल देंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वीडियो फुटेज को अन्य नंबर पर भी भेजा गया था।’’ उन्होंने कहा कि पीड़िता की अनिवार्य मेडिकल जांच कराई जा रही है।

कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. नयना चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्य आरोपी को संस्थान के शासी निकाय द्वारा पारित एक प्रस्ताव के आधार पर अनुबंध के तहत पूरी तरह से अस्थायी नियुक्ति दी गई थी। डॉ. नयना चटर्जी ने कहा, ‘‘मुझे सुरक्षा गार्ड से सूचना मिली कि पुलिस ने हमारे कॉलेज के दो कमरों को सील कर दिया है। मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर हुआ क्या है।

इस व्यक्ति को कॉलेज की शासी निकाय ने पूरी तरह से अस्थायी आधार पर नियुक्त किया था। ’’ कांग्रेस और ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन’ (एआईडीएसओ) के कार्यकर्ताओं ने दिन में कस्बा पुलिस थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहां से हटा दिया।

Web Title: South Calcutta Law College Took room evening gang raped till 10 pm student reach afternoon fill form Main accused secretary TMC student union

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे