दक्षिण 24 परगनाः भाभी नीता मंडल की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा देवर बिमल मंडल अरेस्ट, झगड़ा हुआ और चाकू से मारकर सर को धड़ से अलग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2025 20:32 IST2025-06-01T20:31:05+5:302025-06-01T20:32:04+5:30

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जब देखा कि बिमल अपनी भाभी का कटा हुआ सिर लेकर इलाके में घूम रहा है।

South 24 Parganas devar Bimal Mandal roaming severed head bhabhi Neeta Mandal after killing arrested fight broke out stabbed her separated head body kolkata police | दक्षिण 24 परगनाः भाभी नीता मंडल की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा देवर बिमल मंडल अरेस्ट, झगड़ा हुआ और चाकू से मारकर सर को धड़ से अलग

सांकेतिक फोटो

Highlights आरोपी बिमल और उसकी भाभी नीता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।अचानक आरोपी ने चाकू निकाला और महिला पर वार करना शुरू कर दिया।संदेह था कि अपराध शुक्रवार देर रात को हुआ।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को अपनी भाभी की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आरोपी बिमल मंडल नामक व्यक्ति को अपनी भाभी नीता मंडल की हत्या के संदेह में जिले के बसंती क्षेत्र के भरतगढ़ से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जब उन्होंने देखा कि बिमल अपनी भाभी का कटा हुआ सिर लेकर इलाके में घूम रहा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बिमल और उसकी भाभी नीता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अचानक आरोपी ने चाकू निकाला और महिला पर वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि शुरू में उन्हें संदेह था कि अपराध शुक्रवार देर रात को हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने कटा हुआ सिर ले लिया और उसे इलाके की गलियों में घुमाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बिमल को देखा था और कुछ लोगों ने कटे हुए सिर के साथ चलते हुए उसका वीडियो भी बनाया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्थानीय लोगों ने फोन किया।

लेकिन आरोपी खुद ही कटा हुआ सिर और महिला की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार लेकर पुलिस थाने आया।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आरोपी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच शनिवार सुबह संपत्ति संबंधी किसी मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था। 

Web Title: South 24 Parganas devar Bimal Mandal roaming severed head bhabhi Neeta Mandal after killing arrested fight broke out stabbed her separated head body kolkata police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे