पटना की मुन्नी गुप्ता ने भाग कर गुजरात में दुखन साहू से की शादी, परिवार नाराज, भव्य शादी समारोह के बहाने बुलाया और लड़की के 2 भाई मुन्ना और राहुल कुमार ने मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2025 21:12 IST2025-10-08T21:11:38+5:302025-10-08T21:12:26+5:30

Sonbhadra: पुलिस ने बुधवार को हाथीनाला तिराहे के पास से दो आरोपियों, मुन्ना कुमार (22) और राहुल कुमार (28) को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों मोतीपुर निवासी द्वारिका प्रसाद के बेटे हैं।

Sonbhadra love Munni Gupta Patna eloped married Dukhan Sahu in Gujarat family angry called grand wedding ceremony killed girl's 2 brothers Munna Rahul Kumar | पटना की मुन्नी गुप्ता ने भाग कर गुजरात में दुखन साहू से की शादी, परिवार नाराज, भव्य शादी समारोह के बहाने बुलाया और लड़की के 2 भाई मुन्ना और राहुल कुमार ने मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsबहन मुन्नी और पति दुखन की हत्या करने का गुनाह कबूला।कंकाल दुद्धी थानाक्षेत्र में राजखड़ के पास जंगल से बरामद किया गया।कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किया गया था।

Sonbhadra: सोनभद्र जिले में बिहार की एक महिला और उसके पति की उसके (महिला के) परिवार वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला जान पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि महिला की पहचान मुन्नी गुप्ता (23) के रूप में हुई है, जो पटना जिले के नौबस्ता थानाक्षेत्र के मोतीपुर गांव की द्वारिका प्रसाद की बेटी थी। वर्मा के अनुसार मुन्नी अपने गांव के ही दुखन साहू (25) के साथ भाग गई थी तथा दोनों ने गुजरात में शादी कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मुन्नी का परिवार इस शादी से नाखुश था और उन्होंने एक भव्य शादी समारोह आयोजित करने के बहाने दंपति को अपने पैतृक स्थान लौटने के लिए राजी किया था। हालांकि, उन्हें वापस लाने के बाद, आरोपियों ने सोनभद्र जिले के हाथीनाला के पास कथित तौर पर दोनों की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार मुन्नी का शव 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र की झाड़ियों से बरामद हुआ था। वर्मा ने बताया कि जांच और बिहार पुलिस के साथ समन्वय के दौरान, महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनसे उसके परिवार के सदस्यों की संलिप्तता का पता चला।

उन्होंने बताया कि इन सूचनाओं के आधार पर, पुलिस ने बुधवार को हाथीनाला तिराहे के पास से दो आरोपियों, मुन्ना कुमार (22) और राहुल कुमार (28) को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों मोतीपुर निवासी द्वारिका प्रसाद के बेटे हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी बहन मुन्नी और उसके पति दुखन की हत्या करने का गुनाह कबूला।

दोनों की निशानदेही पर दुखन का कंकाल दुद्धी थानाक्षेत्र में राजखड़ के पास एक जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने एक वाहन भी जब्त किया है, जिसका कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Web Title: Sonbhadra love Munni Gupta Patna eloped married Dukhan Sahu in Gujarat family angry called grand wedding ceremony killed girl's 2 brothers Munna Rahul Kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे