सीवानः इंडियन बैंक में दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 20 लाख लूटे, 6 लोगों ने घटना को दिया अंजाम
By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2022 16:18 IST2022-05-30T16:17:08+5:302022-05-30T16:18:13+5:30
चेहरे पर मास लगाए करीब 6 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किए. हथियारों से लैस अपराधी राजेंद्र चौक स्थित इंडियन बैंक पहुंचे.

लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर से दिनदहाडे़ बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना सीवान के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक में घटी, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए लूट लिया.
बताया जा रहा है कि करीब 6 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को दिया अंजाम है. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीवान एसपी और एसडीपीओ मौका मुआयना कर रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराहन करीब 1:30 बजे चेहरे पर मास लगाए करीब 6 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किए. राजेंद्र चौक स्थित इंडियन बैंक पहुंचे. बैंक में प्रवेश करते ही एक अपराधी ने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गया.
एक अन्य अपराधी कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में लिया. अन्य अपराधी ग्राहकों को एक तरफ करके बंधक बना लिया. इसके बाद तिजोरी खुलवा कर सारे बड़े नोट बटोर लिया. लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सभी अपराधी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे. शाखा प्रबंधक द्वारा जब अपराधियों का विरोध किया गया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की.
करीब 10 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे एवं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड राजेन्द्र पथ में लूट की हुई इस बड़ी घटना की जांच पुलिस कर रही है.
बैंक और इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि अभी बैंक के कर्मचारियों द्वारा लूट की रकम का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख से अधिक रुपए की लूट हुई है. शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है तथा बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं रखा गया है.