पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या, अविवाहित प्रेमी जोड़े को परिजनों से विवाह की मंजूरी नहीं मिली, परिवार के लोग कर रहे थे विरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2023 16:31 IST2023-01-22T16:30:47+5:302023-01-22T16:31:29+5:30

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजीव दीक्षित ने बताया कि अंकुर (20) और उसके पड़ोस में रहने वाली कांति (20) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Sitapur unmarried lover couple did not get permission marriage relatives Suicide hang tree family members protesting up police | पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या, अविवाहित प्रेमी जोड़े को परिजनों से विवाह की मंजूरी नहीं मिली, परिवार के लोग कर रहे थे विरोध

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।

Highlights प्रेमी जोड़े ने परिजनों से विवाह की मंजूरी नहीं मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।

सीतापुरः सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को अविवाहित जोड़े ने एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, लहरपुर थाना क्षेत्र के दारापुर गांव में अविवाहित प्रेमी जोड़े ने परिजनों से विवाह की मंजूरी नहीं मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजीव दीक्षित ने बताया कि अंकुर (20) और उसके पड़ोस में रहने वाली कांति (20) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आज घटना की सूचना मिली और प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन अपने-अपने परिवारों के विरोध के कारण उन्होंने यह घातक कदम उठाया। दीक्षित ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।

शामली में युवक की गोली मारकर हत्या

शामली जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के खेड़ी करमू गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि गौरव उपाध्याय (25) का शव लिलौन मार्ग पर एक खाली पड़े प्लॉट से पुलिस ने बरामद किया है।

एसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार के अनुसार, उपाध्याय शनिवार की रात कुछ लोगों के बुलाने पर घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस के अनुसार, गौरव के सिर में गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हुई।

Web Title: Sitapur unmarried lover couple did not get permission marriage relatives Suicide hang tree family members protesting up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे