48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 29, 2025 18:23 IST2025-11-29T18:21:24+5:302025-11-29T18:23:51+5:30

सिरसा सदर पुलिस थाने के प्रभारी उप निरीक्षक लेखराज ने बताया कि आरोपी ने पत्नी को जगाया और दोनों ने उनका गला घोंट दिया।

sirsa Saw 45-year-old mother sex karte her 48-year-old lover Son Raj Kumar woke up his wife strangled death put bodies pick-up jeep drove police station haryana | 48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

सांकेतिक फोटो

Highlightsराज कुमार ने अपनी मां (45) और अपने पड़ोसी (48) को घर में आपत्तिजनक हालत में देखा।लेखराज ने बताया कि शुक्रवार को कुमार लाशों को अपनी पिक-अप जीप में रखा।पुलिस स्टेशन ले गया, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

सिरसाः हरियाणा के सिरसा में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां और पड़ोसी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों की लाश लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां का कथित तौर पर पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को यहां के एक गांव में हुई। उन्होंने बताया कि राज कुमार ने अपनी मां (45) और अपने पड़ोसी (48) को घर में आपत्तिजनक हालत में देखा।

सिरसा सदर पुलिस थाने के प्रभारी उप निरीक्षक लेखराज ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने पत्नी को जगाया और दोनों ने उनका गला घोंट दिया। लेखराज ने बताया कि शुक्रवार को कुमार लाशों को अपनी पिक-अप जीप में रखा और उन्हें पुलिस स्टेशन ले गया, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

पुलिस के मुताबिक कुमार ने बताया कि उसकी मां का पिछले कुछ सालों से उनके पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेखराज ने बताया कि आरोपी की पत्नी को बाद में एक रिश्तेदार पुलिस थाना ले आया। उन्होंने बताया कि कुमार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेखराज ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: sirsa Saw 45-year-old mother sex karte her 48-year-old lover Son Raj Kumar woke up his wife strangled death put bodies pick-up jeep drove police station haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे